नई दिल्ली: बांग्लादेश में ढाका के नजदीक बुरीगंगा नदी पर केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास एक वॉटरबस के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना कल रविवार रात तकरीबन 8:15 बजे हुई जब ढाका के सदरघाट से तेलघाट की तरफ जा रही वॉटरबस रेत के एक […]
नई दिल्ली: बांग्लादेश में ढाका के नजदीक बुरीगंगा नदी पर केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास एक वॉटरबस के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना कल रविवार रात तकरीबन 8:15 बजे हुई जब ढाका के सदरघाट से तेलघाट की तरफ जा रही वॉटरबस रेत के एक टीले से टकरा गई। वहीं अग्निशमन सेवा की 3 इकाइयां और तटरक्षक बल की एक बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
अधिकारियों का कहना है कि बचाव प्रयास अभी भी जारी है। साथ ही ढाका ट्रिब्यून ने अग्निशमन सेवा अधिकारियों के हवाले से पता चला है कि 4 लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं घटना के दौरान जहाज पर मौजूद 8 लोगों को बचा लिया गया है। इतना ही नहीं अभी भी जहाज पर सवार कई लोग लापता हैं।
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा कार्यवाहक ने जानकारी दी है कि बचाए गए 8 लोगों में से 4 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। सर सलीमुल्लाह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल राशिद उन नबी का कहना है कि मृतकों के शवों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है।