बांग्लादेश में सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता और पूर्व महापौर मोहिउद्दीन चौधरी की अंतिम यात्रा में भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग इस भगदड़ में घायल हुए हैं.
ढाका: बांग्लादेश में एक नेता की अंतिम यात्रा में भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 20 लोग इस भगदड़ में घायल हुए हैं. दरअसल, वहां की सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता और पूर्व महापौर मोहिउद्दीन चौधरी की एक सम्मेलन केंद्र से शव यात्रा निकाली जानी थी, इसी दौरान एक समुदाय के लोगों को खाना परोसा जा रहा था. तभी अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और वहां पर भगदड़ मच गई. जिसके बाद मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई जबकि काफी लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारियों ने भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कई लोगों को मौत के घाट उतार चुकी यह घटना एक दो मंजिला इमारत के प्रवेश द्वार पर हुई , जहां शव यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही थी. इलाके में प्रसिद्ध मोहिउद्दीन चौधरी की मौत की खबर सुनकर लोग काफी तादाद में उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचे थे. भगदड़ के दौरान मरने वाले लोगों में करीव 9 लोग हिंदु समुदाय से हैं. सभी मृतकों के घर मातम का माहौल छाया हुआ है. इस मामले में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, हमे जानकारी मिली है कि इस भगदड़ मे करीब 10 लोगों की मौत हुई है जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. फिलहाल प्रशासन सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच कर रहा है.
चटगांव मेट्रोपोलिटन अवामी लीग के प्रमुख मोहिउद्दीन चौधरी ने करीब 16 साल शहर निगम में सेवाएं दी हैं. मोहिउद्दीन चौधरी पिछले काफी समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके बाद बीते दिन 73 साल की आयु में उनका निधन हो गया. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों पहले ही बंग्लादेश में रोहिंग्या मुसलमानों की बड़ी तादाद में मौत हुई थी. दरअसल, बीते अगस्त माह में रोहिंग्या अर्सा विद्रोहियों ने 30 से ज्यादा पुलिस की चौकियों पर हमले किए थे. जिसके बाद सैन्य कार्रवाई की वजह से लाखों रोहिंग्या म्यांमार से बांग्लादेश भाग गए थे.
असम-बंग्लादेश सीमा को सील करने का फैसला, लगाए जाएंगे सेंसर
#AsiaCup: पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने बनाई फाइनल में जगह