नई दिल्ली : बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA ) ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। आतंकियों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई और फिर सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया। घटना की जिम्मेदारी लेते हुए BLA ने इसे ‘रणनीतिक हमला’ बताया और पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी कि अगर सैन्य कार्रवाई हुई तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। अब सवाल यह है कि जो सेना भारत के सीमा पर हुड़दंग मचती है वो अब BLA से कैसे निपटेगी ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है।
1 पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पूरी ट्रेन हाईजैक कर ली गई.. क्या इस इलाके में बीएलए के सामने कमजोर है पाकिस्तानी सेना ?
हां 76.00%
नहीं 23.00%
कह नहीं सकते 01.00%
2 बीएलए के इस एक्शन को आप कैसे देखते हैं ?
आतंकवाद 23.00%
स्वतंत्रता की लड़ाई 26.00%
पाक सेना के जुल्मों का जवाब 48 .00%
कह नहीं सकते 03.00%
3 इस घटना के बाद बीएलए के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की क्या रणनीति होनी चाहिए ?
बीएलए पर सैन्य एक्शन 25.00%
बातचीत शुरू की जाए 34.00%
बीएलए की शर्तें मान लें 37.00%
कह नहीं सकते 09.00%
4 क्या बलूचिस्तान पाकिस्तान से अलग हो जाएगा ?
हां 75.00%
नहीं 16.00%
कह नहीं सकते 09.00%
यह भी पढ़ें :-