नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह भीषण बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई, इसमें 14 सैनिक भी शामिल हैं। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ट्रिब्यून एक्सप्रेस के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले यह धमाका हुआ। इस ब्लास्ट के पीछे मिलिटेंट ग्रुप बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हाथ है।
हादसे में 50 से ज्यादा घायल हैं। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ट्रिब्यून एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले इस भयानक हादसे को अंजाम दिया गया क्वेटा के एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक ब्लास्ट के दौरान प्लेटफॉर्म पर करीब 100 लोग थे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को मलबे में तब्दील कर दिया गया है।
घटना के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। बलूचिस्तान CM ने तुरंत इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। ब्लास्ट के बाद घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। तुरंत जांच का आदेश दे दिया गया है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी इन दिनों पाकिस्तान में कोहराम मचा रखी है। पिछले दिनों उन्होंने एक बम धमाका किया था, जिसमें 5 स्कूली बच्चों समेत 7 लोगों की जान चली गई थी।
ये कैसा योगी है! संतों में झगड़ा करा रहे और वचन से बेकार, अखिलेश का CM पर करारा वार
तुम्हारा ठिकाना लगाने के लिए हम काफी हैं…,मौलाना बेग बोले- पुलिस नहीं होती तो बचते नहीं हिंदू