September 28, 2024
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: 'भारत के साथ दोस्ती के लिए बाजवा ने बनाया था दबाव…' पूर्व PM इमरान खान का दावा
Pakistan: 'भारत के साथ दोस्ती के लिए बाजवा ने बनाया था दबाव…' पूर्व PM इमरान खान का दावा

Pakistan: 'भारत के साथ दोस्ती के लिए बाजवा ने बनाया था दबाव…' पूर्व PM इमरान खान का दावा

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 2, 2023, 5:58 pm IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर नया खुलासा किया है. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को लेकर बड़ा दावा किया है कि उन्होंने भारत के साथ दोस्ती करने के लिए इमरान खान पर कभी दबाव बनाया था. बता दें, इससे पहले भी इमरान खान बाजवा को लेकर कई दावे कर चुके हैं. इस बार इमरान खान ने कहा है कि जब वह प्रधानमंत्री थे तो बाजवा उनपर भारत के साथ दोस्ती करने के लिए दबाव बनाया करते थे.

इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा

एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने कहा है कि बाजवा सिद्धांतों से जुड़े व्यक्ति नहीं थे. वो एक समय में कुछ कहा करते थे तो दूसरे दिन में कुछ और कहा करते थे. आम चुनावों पर इमरान खान ने कहा कि यदि 90 दिनों में चुनाव नहीं होते तो देश में संविधान नहीं बचेगा. फिर वह डायरेक्ट एक्शन लेंगे। बता दें, इमरान खान का ये बयान उस समय आया है जब शाहबाज़ सरकार उनकी पार्टी और इमरान खान पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रही है.

उठने लगाए कई सवाल

बता दें, पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय पहले ही साफ़ कर चुका है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है. आतंकवाद, युद्धविराम उल्लंघन, क्षेत्रीय विवाद आदि के साथ सीमा पार भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध जटिल बने हुए हैं. ऐसे में इमरान खान का बाजवा पर दिया गया बयान कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहा है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2019 से ही रिश्ते खराब चल रहे हैं जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद भी पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा चलाए जा रहे एक ट्रेनिंग कैंप पर भारत की एयर स्ट्राइक ने इस मामले को और तूल दी. जहां जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और 35ए को हटाने के बाद पाकिस्तान की सरकार भारत के साथ रिश्तों को लेकर बौखलाई हुई है।

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन