नई दिल्लीः आपने बहुत बार ट्विटर डीएक्टीवेट होने की खबरें सुनी होंगी लेकिन क्या आपने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट डीएक्टीवेट होने की खबर सुनी है. 2 नवंबर को उस वक्त ट्विटर पर हंगामा मच गया जब डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट डीएक्टीवेट कर दिया. करीब 11 मिनट तक उनका अकाउंट डीएक्टीवेट रहा. ये कारनामा ट्विटर के ही एक कॉन्ट्रैक्टर बहतियार डूय्साक का था. हालांकि शुरू में इसे एरर बताया गया था. बहतियार डूय्साक नाम के व्यक्ति ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ट्विटर के लिए प्रो अनलिमिटेड नाम की कंपनी में बतौर कॉन्ट्रैक्टर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ट्रंप का अकाउंट डीएक्टीवेट होना महज एक गलती थी उन्होंने जानबूझ से ऐसा नहीं किया था.
बहतियार डूय्साक के मुताबिक ट्विटर के साथ उनका वह आखिरी दिन था. उन्होंने बताया कि वे आखिरी घंटों तक काम करते रहे और शिफ्ट खत्म होने से ठीक पहले उन्हें एक अलर्ट मिला. किसी यूजर डुयसाक के आखिरी दिन डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिपोर्ट किया और उन्होंने ट्रंप का अकाउंट डीएक्टीवेट करके शिफ्ट खत्म की और ऑफिस से निकल गए. हालांकि उन्होंने कहा कि ये सब एक गलती थी उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ट्रंप का अकाउंट डीएक्टीवेट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं साधारण जीवन जीना चाहता हूं और मीडिया से भागना नहीं चाहता. मैं पड़ोंसियों से बात करना चाहता हूं, इस घटना के बाद मुझे 100 से ज्यादा लोगों को अन्फ्रेंड करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने कुछ हैक किया, और न ही कोई जुर्म किया. मुझे ट्विटर से प्यार है और अमेरिका से भी. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट एक्टीवेट होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि मेरा ट्विटर किसी दुष्ट कर्मचारी द्वारा 11 मिनट के लिए बंद कर दिया गया. ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिए जबाब में लिखा हम ध्यान रखेंगे कि आगे से ऐसी गलती न हो. हम सिक्योरिटी मेजर्स के चलते आपसे आंतरिक कार्रवाई की डीटेल्स नहीं शेयर कर सकते.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर सनकी तानाशाह किम जोंग, इस बार कहा ‘Sick Puppy’
यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद के गोलकुंडा फोर्ट का दीदार करने पहुंची इवांका ट्रंप
आईसीसी बोर्ड के सभी मेंबर ने भारत के सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025…
हरप्रीत की असरदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आलाकमान एक्शन…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 7 दिन होने को हैं, लेकिन अभी…
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो इविक्शन होने वाले हैं. मिड…
मध्य प्रदेश के जबलपुर से आस्था को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला सामने आया है।…