नई दिल्ली :शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में दो हिंदू मंदिरों पर तोड़फोड़ की गई. अब आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने इस तोड़फोड़ को लेकर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने साफ़ किया है कि यहां हिंसा का कोई स्थान नहीं है. दरअसल गुरुवार को उच्चायुक्त ने ट्वीट कर कहा है, ट्वीट कर जताया […]
नई दिल्ली :शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में दो हिंदू मंदिरों पर तोड़फोड़ की गई. अब आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने इस तोड़फोड़ को लेकर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने साफ़ किया है कि यहां हिंसा का कोई स्थान नहीं है. दरअसल गुरुवार को उच्चायुक्त ने ट्वीट कर कहा है,
आज एक ट्ववीट में कहा, ‘भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया एक गौरवशाली और बहुसांस्कृतिक देश है। मेलबर्न में दो हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़ से हम स्तब्ध हैं और ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी जांच कर रहे हैं।’ अपने इस ट्वीट में वह आगे कहते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए हमारे मजबूत समर्थन में घृणित भाषा या हिंसा शामिल नहीं है.
गौरतलब है कि गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस घटना का ज़िक्र किया था. जहाँ ऑस्ट्रेलिया स्थित स्वामी नारायण मंदिर और एक अन्य हिंदू मंदिर पर हुए हमलों को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया था. इस बयान में प्रवक्ता बागची ने कहा था कि ‘हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया हाल ही में कुछ मंदिरों को तोड़ा गया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और इसकी ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, समुदाय के नेताओं और वहां के धार्मिक संगठनों ने भी इस घटना को लेकर निंदा की है.’
Australia’s High Commissioner to India Barry O’Farrell expresses shock at the vandalism of two Hindu temples in Melbourne pic.twitter.com/N6D3FMs6Fy
— ANI (@ANI) January 20, 2023
प्रवक्ता ने आगे बताया था कि, ‘मेलबर्न में हमारे महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय पुलिस के सामने ये मुद्दा उठाया है. साथ ही अपराधियों के खिलाफ शीघ्र जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के सफल उपाय करने का भी अनुरोध किया गया है. इस मामले को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सामने भी उठाया गया है. हम इसे लेकर काफी तत्पर हैं.’
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में खालिस्तानी समर्थकों ने एक मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ कर उसे हानि पहुंचाई है. मंदिर में भारत विरोधी कलाकृतियों को भी बनाया गया था. गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर ही ये दूसरी घटना थी. ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले 12 जनवरी को भी हमला किया गया था. यह हमला मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर पर हुआ था. असमाजिक तत्वों ने तब भी मंदिर पर भारत विरोधी चित्रों बनाए थे. मंदिर का संचालन करने वाली संस्था बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में एक बयान जारी किया था और इस हमले की निंदा की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में सोमवार को ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर में तोड़-फोड़ की गई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार