नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। बता दें ऑस्ट्रेलिया में चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई है। मरने वाले लोग एक ही परिवार से संबंधित थे और छुट्टी मनाने के लिए फिलिप आइलैंड गए थे। ऑस्ट्रेलिया में स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसकी पुष्टि की है। मरने वालों में तीन लोग करीब 20 वर्ष के थे, वहीं एक महिला करीब 40 वर्ष की थी।
भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर शेयर की एक पोस्ट में बताया की ऑस्ट्रेलिया में दिल तोड़ने वाली त्रासदी हुई है। विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड पर चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं। उच्चायोग पीड़ित परिजनों के संपर्क में है और सभी जरूरी सहायता की जा रही है। बता दें घटना 24 जनवरी की है। पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्हें शाम करीब साढ़े तीन बजे फिलिप आइलैंड पर लोगों के डूबने की खबर मिली। जानकारी मिलने के तुरंत बाद बचाव टीम मौके पर पहुंची तो तीन महिलाओं और एक युवक को पानी से निकाल लिया गया था। इसके बाद सभी को सीपीआर देकर होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन भारतीयों को मौके पर मृत घोषित कर दिया गया।
मरने वालों में दो महिलाएं और एक युवक करीब 20 वर्ष के थे और एक महिला 40 वर्ष की थी। सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं एक महिला बेहोश थी, जिसे एयरलिफ्ट कर मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में तीन ऑस्ट्रेलिया में ही रह रहे थे, वहीं 40 वर्षीय महिला छुट्टी मनाने ऑस्ट्रेलिया गई थी।
यह भी पढ़ें- http://Fighter Reaction: ‘फाइटर’ को फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर, ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री भी लगी कमाल
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…