दुर्गा पूजा पर काले बादल: बांग्लादेश में हिंदुओं को मिली जान से मारने की धमकी!

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हाल ही में राजनीतिक बदलाव के बाद मोहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली। लेकिन इस दौरान अल्पसंख्यक, खासकर हिंदू समुदाय, लगातार हमलों का सामना कर रहे हैं। कट्टरपंथी तत्व हिंदुओं को दुर्गा पूजा जैसे त्योहार न मनाने के लिए धमकियां दे रहे हैं। एक वायरल वीडियो में भीड़ बंगाली भाषा में चिल्लाते हुए कह रही है कि दुर्गा पूजा नहीं होने दी जाएगी, हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

हिंदू अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न जारी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में 74 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी खगेंद्र नाथ प्रमाणिक पर उनके घर में धारदार हथियार से हमला किया गया। इसके अलावा, कई सरकारी पदों से लोगों को जबरन रिटायर किए जाने की खबरें भी सामने आई हैं।

#Bangladesh
A protest march was held across some parts in Bangladesh where protesters are chanting that they would not allow Durga Puja to be held. Uttara in Dhaka is one such area pic.twitter.com/2LYA9lW1gA

— Yeshi Seli (@YeshiSeli) September 25, 2024

दुर्गा पूजा पर धमकियां, कट्टरपंथियों ने मांगी फिरौती

दुर्गा पूजा का त्योहार नजदीक आते ही पूजा आयोजकों को धमकी भरे पत्र मिल रहे हैं। इनमें 5 लाख टका देने की मांग की जा रही है और धमकी दी जा रही है कि अगर पूजा की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इससे कुछ समितियों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, जबकि कुछ ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

भारत ने जताई चिंता, पर अब तक कोई कदम नहीं

भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। लेकिन अब तक बांग्लादेश सरकार, खासकर मोहम्मद यूनुस, ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

 

ये भी पढ़ें: भिखारियों के प्रवेश पर लगेगी पाबंदी, कटोरे वाले पाकिस्तान पर बौखलाया सऊदी अरब

ये भी पढ़ें: दुनिया के 5 सबसे ताकतवर रडार सिस्टम, जो किसी भी खतरे को मीलों दूर से भांप लेते हैं!

Tags

bangladeshdurga pujahindi newshindu minorityhindus in bangladeshinkhabarPersecution of HindusThreatening Letters
विज्ञापन