नई दिल्ली: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान से फिर एक बार ऐसी ही खबर निकल कर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इस्लामी कट्टरपंथियों और पुलिस ने अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय के दो धार्मिक स्थलों की मीनारों और लगभग 75 कब्रों को […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान से फिर एक बार ऐसी ही खबर निकल कर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इस्लामी कट्टरपंथियों और पुलिस ने अहमदी अल्पसंख्यक समुदाय के दो धार्मिक स्थलों की मीनारों और लगभग 75 कब्रों को ध्वस्त कर दिया है.
पाकिस्तान में फिर एक बार अहमदिया समुदाय से जुड़े धार्मिल स्थल को इस्लामी कट्टरपंथियों और वहां की पुलिस ने निशाना बनाया है. रिपोर्ट के अनुसार अहमदिया समुदाय की 75 कब्रों को पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. अहमदिया अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के एक सदस्य आमिर महमूद ने इसकी जानकारी दी. आमिर महमूद ने बीते रविवार को बताया कि तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के दबाव में पंजाब पुलिस ने सियालकोट जिले के दस्का शहर में अहमदियों के मकबरों के पत्थरों को तोड़ कर 75 कब्रों को नुकसान पहुंचाया है.
पिछले एक साल से पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के लोगों के खिलाफ अत्याचार की घटना बढ़ती जा रही है. बता दें कि इस साल जनवरी महीने से लेकर अभी तक इस्लामी कट्टरपंथियों और वहां की पुलिस द्वारा अहमदिया समुदाय के 34 धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है. बता दें कि इनमें से ज्यादातर स्थल पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित हैं.
आज भोपाल दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, जंबूरी मैदान में BJP कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित