चीन के इशारे पर पाकिस्तान ने अमेरिका का न्योता ठुकराया, ये रही वजह

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का न्योता पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है. जो बाइडेन द्वारा आयोजित दूसरे SUMMIT FOR DEMOCRACY को पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ काफी विचार विमर्श करने के बाद SUMMIT FOR DEMOCRACY में न शामिल होने का निर्णय लिया. कहा […]

Advertisement
चीन के इशारे पर पाकिस्तान ने अमेरिका का न्योता ठुकराया, ये रही वजह

Vivek Kumar Roy

  • March 28, 2023 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का न्योता पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है. जो बाइडेन द्वारा आयोजित दूसरे SUMMIT FOR DEMOCRACY को पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ काफी विचार विमर्श करने के बाद SUMMIT FOR DEMOCRACY में न शामिल होने का निर्णय लिया. कहा जा रहा है कि इस SUMMIT FOR DEMOCRACY में चीन को नहीं बुलाया गया है इसलिए पाकिस्तान ने भी शामिल न होने का निर्णय लिया है.

SFD में 100 से अधिक होंगे शामिल

SUMMIT FOR DEMOCRACY में अमेरिका ने 100 से अधिक देशों को न्योता भेजा है लेकिन चीन को अमेरिका ने नहीं बुलाया है इसलिए पाकिस्तान भी नहीं शामिल हो रहा है. सम्मेलन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कारणों का हवाला देते हुए कहा कि हम इसमें हिस्सा नहीं ले रहे है.

पाकिस्तान के एक अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार- हम अमेरिका का बहुत आभार व्यक्त कर रहे है दूसरे शिखर सम्मेलन में हमको आमंत्रित किया. पाकिस्तान हमेशा से लोकतंत्र को बढ़ावा देता रहता है हम लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतिबद्ध है. हम पाकिस्तान के लोग पीढ़ियों से मानवाधिकारों और लोकतंत्र में विश्वास करते है. आगे बयान में कहा कि पाकिस्तान पहले शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा नहीं लिया था.

अमेरिका ने तुर्की को भी नहीं बुलाया

अमेरिका ने दूसरे शिखर सम्मेलन में चीन के साथ तुर्की को भी नहीं बुलाया है क्योंकि चीन और तुर्की अच्छे दोस्त है. पाकिस्तान इस तरह का निर्णय लेने से पहले चीन और तुर्की को ध्यान में रखकर लेता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान महाशक्तियों के सत्ता के खेल से दूर रहना चाहता है और तटस्थ रहना चाहता है. अमेरिका पहले शिखर सम्मेलन में चीन को न्योता नहीं भेजा था जिसकी वजह से पाकिस्तान भी नहीं शामिल हुआ था. जिससे पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों में काफी कड़वाहट हो गई थी.

उमेश पाल अपहरण केस: माफिया अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement