Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Indian Rupees Ban in Nepal: नेपाल में भारतीय नोट नहीं ले रहे लोग, क्या है मामला?

Indian Rupees Ban in Nepal: नेपाल में भारतीय नोट नहीं ले रहे लोग, क्या है मामला?

नई दिल्ली: भारत इस समय विश्व के कई देशों के साथ डॉलर की जगह रुपये में व्यापार करने पर जोर दे रहा है. हाल ही में अपने UAE की यात्रा के दौरान PM मोदी ने, UAE के साथ रूपये में व्यापर के लिए एक समझौता किया है. वहीं भारत के पड़ोसी देश नेपाल से रूपये […]

Advertisement
Indian Rupees Ban in Nepal
  • July 21, 2023 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत इस समय विश्व के कई देशों के साथ डॉलर की जगह रुपये में व्यापार करने पर जोर दे रहा है. हाल ही में अपने UAE की यात्रा के दौरान PM मोदी ने, UAE के साथ रूपये में व्यापर के लिए एक समझौता किया है. वहीं भारत के पड़ोसी देश नेपाल से रूपये को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है. वहां की सरकार ने सौ रुपये से ऊपर के नोट को नेपाल में चलन पर रोक लगाई थी. लेकिन अब ख़बरें आ रही है कि नेपाल में लोग 100 के नॉट लेने से भी मना करने लगे हैं.

नेपाल से सरकारी प्रतिष्ठान भी नहीं ले रहे नोट

एक ओर जहां नेपाल की बाजार में लोग नोट लेने से मना कर रहे हैं. वहीँ नेपाल के कई सरकारी संसथान भी भारतीय रुपये लेने से मना कर रहे हैं. इससे भारत-नेपाल के कारोबार पर खासा असर पड़ रहा है. इस बात से व्यापारी परेशान हैं. कई प्रतिष्ठानों ने तो भारतीय रुपये में लेन -देन नहीं करने का बोर्ड भी लगा दिया है. भारत से नेपाल हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक जाते हैं. वहां लोगों द्वारा भारतीय रूपये नहीं लेने से पयर्टकों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

साल 2021 से बैन हैं ये भारतीय नोट

आजादी के बाद से ही भारत के नोट नेपाल के बाजारों में चलता रहा है. लेकिन वर्ष 2021 में नेपाल की सरकार ने भारत के सौ रूपये के नोट के ऊपर के 200 ,500 और 2000 के नोट के चलन पर रोक लगा दी थी. लेकिन सौ रूपये का नोट अभी भी नेपाल में चल रहा है. एक बार में 25 हजार तक सौ के नोट नेपाल ले जाया जा सकता है. लेकिन नेपाल में फैली अफवाहों के चलते लोग नोट लेने से मना कर रहे हैं.

नेपाल में यहां चल रहे हैं भारतीय नोट

नेपाल की बाजार में भले ही लोग भारतीय नोट नहीं ले रहे हैं. लेकिन नेपाल के कैसिनो में 100 रूपये ही नहीं बल्कि नेपाल में प्रतिबंधित सौ से ऊपर के भी नोट धड़ल्ले से चल रहे हैं.

Manipur: उपद्रवियों ने महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी का घर फूंका

Advertisement