नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप अपनी आगामी प्रशासनिक योजनाओं को लेकर बहुत एक्टिव हैं. ट्रंप ने कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं और उनके पद संभालने से पहले छंटनी शुरू हो गई है. खासतौर से सैन्य अधिकारियों के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई की योजना चर्चा में है. रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास टकराव […]
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप अपनी आगामी प्रशासनिक योजनाओं को लेकर बहुत एक्टिव हैं. ट्रंप ने कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं और उनके पद संभालने से पहले छंटनी शुरू हो गई है. खासतौर से सैन्य अधिकारियों के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई की योजना चर्चा में है. रूस-यूक्रेन और इजराइल-हमास टकराव के बीच ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने उन सैन्य अधिकारियों की लिस्ट तैयार की है जिन्हें पदों से हटाया जाना है.
डोनाल्ड ट्रंप की हिटलिस्ट में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अधिकारी शामिल हैं. इस लिस्ट में प्रमुख नाम मार्क मिली का है. मार्क मिली ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन थे. मार्क मिली ने अपनी किताब War में ट्रंप की आलोचना की थी. इसमें उन्होंने ट्रंप को फांसीवादी बताया था. ट्रंप के मुताबिक मिली और उनके करीबियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा वर्तमान ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन, एयरफोर्स जनरल सीक्यू ब्राउन भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
सूत्रो केमुताबिक ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पेंटागन के सभी अधिकारियों को वफादारी टेस्ट से गुजरना होगा. ट्रंप के निंदा करने वाले और उनके प्रति वफादार नहीं रहने वाले अधिकारियों को फौरन बर्खास्त किया जा सकता है. पेंटागन के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों का मानना है कि ट्रंप की गाज उन पर गिरेगीहै जिन्होंने ट्रंप की नीतियों की आलोचना की है या उनकी वफादारी पर सवाल उठाया है.
डेमोक्रेट्स की प्रतिक्रिया
बर्खास्तगी की अटकलों के बीच सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के प्रमुख डेमोक्रेट जैक रीड ने ट्रंप के फैसलों की निंदा की है. रीड ने कहा कि ट्रंप के इस फैसले से अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की संरचना को नुकसान पहुंचेगा. इसके साथ ही ट्रंप उन अधिकारियों को हटा सकते हैं जो संविधान की रक्षा के लिए खड़े हैं. उन्होंने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह पेंटागन में अपने वफादारों को भरने की कोशिश कर रहे है. जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़े:बिग बॉस 18 में टाइम गॉड बनीं शिल्पा शिरोडकर, अब घर में चलेगा एक्ट्रेस का राज