नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 270 सीटें की जरूरत पड़ती है। भारतवंशी कमला हैरिस को 226 सीटें मिली। ट्रंप अगले साल जनवरी में अपना कार्यभार संभालेंगे। इसी बीच ट्रंप की बेटी टिफनी एरियाना ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की है।
टिफनी एरियाना की शेयर की गई तस्वीर में ट्रंप का पूरा परिवार है। इसमें एलन मस्क भी शामिल थे। हालांकि इस तस्वीर के सामने आने के बाद से एक नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल इस फोटो में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया नहीं है। इस फैमिली फोटो में मेलानिया नहीं हैं तो इससे उनके बीच खटपट की खबर शुरू हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप के पिछली बार राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद से ही ये खबर आने लगी थी कि दोनों के रिश्ते ठीक नहीं हैं। आपको बता दें कि मेलानिया राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के संबोधन के दौरान उनके साथ थीं लेकिन फैमिली फोटो में नहीं दिखी।
इधर कमला हैरिस ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि आज मेरा दिल भरा हुआ है। चुनाव के नतीजे वह नहीं है, जिसकी हमें उम्मीद थी। इसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी। हम कभी हार नहीं मानेंगे बल्कि लड़ते रहेंगे। आप निराश मत होइए ये समय हाथ खड़े करने का नहीं है। मजबूती से खड़े का है। आजादी और न्याय के लिए हमें एकजुट होना है।
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप इस गुजराती को बनायेंगे CIA का चीफ! पाकिस्तान-चीन की नींद उड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…