नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 270 सीटें की जरूरत पड़ती है। भारतवंशी कमला हैरिस को 226 सीटें मिली। ट्रंप अगले साल जनवरी में अपना कार्यभार संभालेंगे। इसी बीच ट्रंप की बेटी टिफनी एरियाना ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की है।
टिफनी एरियाना की शेयर की गई तस्वीर में ट्रंप का पूरा परिवार है। इसमें एलन मस्क भी शामिल थे। हालांकि इस तस्वीर के सामने आने के बाद से एक नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल इस फोटो में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया नहीं है। इस फैमिली फोटो में मेलानिया नहीं हैं तो इससे उनके बीच खटपट की खबर शुरू हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप के पिछली बार राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद से ही ये खबर आने लगी थी कि दोनों के रिश्ते ठीक नहीं हैं। आपको बता दें कि मेलानिया राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के संबोधन के दौरान उनके साथ थीं लेकिन फैमिली फोटो में नहीं दिखी।
इधर कमला हैरिस ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि आज मेरा दिल भरा हुआ है। चुनाव के नतीजे वह नहीं है, जिसकी हमें उम्मीद थी। इसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी। हम कभी हार नहीं मानेंगे बल्कि लड़ते रहेंगे। आप निराश मत होइए ये समय हाथ खड़े करने का नहीं है। मजबूती से खड़े का है। आजादी और न्याय के लिए हमें एकजुट होना है।
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप इस गुजराती को बनायेंगे CIA का चीफ! पाकिस्तान-चीन की नींद उड़ी
पटना की रहने वाली एक लड़की की शादी 2021 में शाहबाज हसन नाम के युवक…
बड़े शहरों में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के कारण लोग श्वसन संबंधी बीमारियों से…
हाल ही में ट्रूडो सरकार ने एक विवादास्पद मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी है। ‘द…
नई दिल्ली: प्यार एक ऐसा रिश्ता है जो दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास माना जाता…
अपनी बीवी को आरोपी शौहर घुमाने के बहाने से कहकर कतर ले गया था, परंतु…
फॉक्स 5 न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के…