Inkhabar logo
Google News
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप इस गुजराती को बनायेंगे CIA का चीफ! पाकिस्तान-चीन की नींद उड़ी

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप इस गुजराती को बनायेंगे CIA का चीफ! पाकिस्तान-चीन की नींद उड़ी

नई दिल्ली। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 270 सीटें की जरूरत पड़ती है। भारतवंशी कमला हैरिस को 226 सीटें मिली। ट्रंप अगले साल जनवरी में अपना कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले भारतीय मूल के कश्‍यप पटेल अचानक से चर्चा में आ गए हैं।

CIA का बॉस बनेगा एक गुजराती

कश्‍यप उर्फ़ काश पटेल गुजराती हैं। वो ट्रंप के उन करीबियों में शामिल हैं, जो उनके लिए कुछ भी कर जाता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वो अमेरिका के नए सीआईए चीफ बन सकते हैं। आपको बता दें कि CIA अमेरिका की एक ख़ुफ़िया एजेंसी है। इस एजेंसी ने ही ओसामा बिन लादेन को सीक्रेट ऑपरेशन में पाकिस्‍तान के एबटाबाद में मार गिराया था। आइये जानते हैं काश पटेल के बारे में विस्तार से…

कौन हैं काश पटेल

मूल रूप से गुजराती काश पटेल के माता-पिता गांडा में पले-बढ़े हैं। 1970 के दशक में उनके पिता अमेरिका चले गए थे। काश पटेल का जन्म साल 1980 में न्‍यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था। उन्होंने ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉज से अंतरराष्‍ट्रीय कानून में सर्टिफिकेट कर रखा है। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी थी। वो ISIS, अल-बगदादी और अल-कायदा नेताओं को खत्म करने में अपनी भूमिका साबित कर चुके हैं।

 

वेश्याओं के पास जाने वाला राष्ट्रपति बन गया…,ड्रोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कांग्रेस नेता ने ये क्या…

दुनिया जीतने वाले नेतन्याहू को अपने घर में मिली करारी हार, बौखलाकर उठाया ऐसा कदम पूरी दुनिया हैरान!

 

 

 

Tags

CIAKash PatelUS Election 2024US Election Result 2024US Presidential Election 2024US Presidential Poll 2024
विज्ञापन