नई दिल्लीः रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने इस चुनाव में कमला हैरिस को हराया है। बहुमत मिलते ही डोनाल्ड ट्रंप को बधाई मिलनी शुरू हो गई है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने जीतते ही सबसे पहले अपने खास दोस्त एलन मस्क को थैंक्यू कहा है। एलन मस्क ने पूरे चुनावी अभियान में ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। चुनाव के दौरान वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे और लोगों से ट्रंप की जीत के लिए वोट मांगे।
अब जबकि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत चुके हैं, तो उन्होंने अपने भाषण में एलन मस्क का भी जिक्र किया है। ट्रंप ने अपने भाषण में उनकी तारीफ की है और उनके समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।
आपको बता दें जब नतीजें आ रहे थे तो ट्रंप को जीतता हुआ देखकर एलन मस्क खुशी से झूम रहे थे। उन्होंने एक्स पर सिंक लेकर एक फोटो भी शेयर किया था। इससे पहले एलन ने ट्रंप के साथ काउंटिंग के समय की यानी आज की फोटो एक्स पर शेयर की थी। इस फोटो में एलन खाने की टेबल पर ट्रंप के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
🇺🇸🇺🇸The future is gonna be so 🔥 🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/x56cqb6oT5
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2024
एलन मस्क ने इस राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का जबरदस्त समर्थन किया है। उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें वह AI इमेज में मंत्री पद की शपथ लेते नजर आए थे। अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क ट्रंप सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं, एक पोस्ट में मस्क और ट्रंप का AI अवतार साथ में डांस करते नजर आया था।
Also Read- बधाई मेरे दोस्त! अमेरिका में ट्रंप की प्रचंड जीत पर गदगद मोदी, कह दी ऐसी बात बाइडेन को लगेगी मिर्ची
अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें