September 19, 2024
  • होम
  • पाकिस्तान के PM बनेंगे अरशद नदीम! दावा- 92.97 मीटर का थ्रो दिलाएगा 'वजीर-ए-आज़म' की कुर्सी

पाकिस्तान के PM बनेंगे अरशद नदीम! दावा- 92.97 मीटर का थ्रो दिलाएगा 'वजीर-ए-आज़म' की कुर्सी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 9, 2024, 6:53 pm IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक-2024 के जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. पाकिस्तान के नेता, अभिनेता से लेकर क्रिकेट जगत के बड़े दिग्गज अरशद को बधाई दे रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने नदीम को भविष्य का पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बता दिया है. उन्होंने दावा किया है कि अरशद नदीम का 92.97 मीटर का थ्रो उन्हें पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम की कुर्सी दिलाएगा. इस दावे के पीछे लोग ’92 और इमरान खान’ के कनेक्शन का हवाला दे रहे हैं.

क्या है ’92 और इमरान’ कनेक्शन

बता दें कि 92 और इमरान खान के कनेक्शन का मतलब क्रिकेट और राजनीति से है. दरअसल, पाकिस्तान ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. इस जीत ने इमरान खान को पाकिस्तान का सुपरस्टार बना दिया था. उस वक्त वे पाकिस्तान में किसी भी नेता/अभिनेता से ज्यादा लोकप्रिय थे. इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए इमरान ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पॉलिटिक्स में एंट्री की. उन्होंने अपनी राजनीति पार्टी- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ बनाई.

इसके बाद कई सालों के सियासी संघर्ष के बाद इमरान आखिरकार पाकिस्तान की सत्ता के शिखर पर पहुंच गए. 2018 के आम चुनाव में उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं. जिसके बाद इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने. हालांकि वे अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.

बता दें कि इमरान खान के क्रिकेटर से प्रधानमंत्री बनने के सफर को लोग नदीम से जोड़ रहे हैं. उनका दावा है कि जैसे इमरान ने 92 यानी 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताया, उसके बाद पीएम बने. वैसे ही नदीम ने 92 मीटर का थ्रो कर पाकिस्तान को गोल्ड दिलाया है. अब उनके भी प्रधानमंत्री बनने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-

गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का भारत से है खास नाता, इस राज्य में रहते थे उनके पूर्वज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन