Advertisement

पाकिस्तान : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

नई दिल्ली : कभी भारत के पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले इमरान खान के खिलाफ अब अरेस्ट वॉरेंट जारी किया गया है. इस्लामाबाद के थाने में दर्ज़ एक मामले को लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तार का वारंट जारी किया गया है. मामला 20 अगस्त को हुई उनकी इस्लामाबाद रैली से जुड़ा हुआ है […]

Advertisement
पाकिस्तान : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
  • October 1, 2022 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कभी भारत के पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले इमरान खान के खिलाफ अब अरेस्ट वॉरेंट जारी किया गया है. इस्लामाबाद के थाने में दर्ज़ एक मामले को लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तार का वारंट जारी किया गया है. मामला 20 अगस्त को हुई उनकी इस्लामाबाद रैली से जुड़ा हुआ है जब उन्होंने कथित रूप से महिला न्यायाधीश जेबा चौधरी को एक सार्वजनिक रैली में धमकी दी थी.

इस्लामाबाद रैली से जुड़ा है मामला

बता दें, बीते शुक्रवार को इमरान खान इस्लामाबाद में एक स्टार अदालत के सामने पेश हुए थे और उन्होंने महिला न्यायाधीश जेबा चौधरी को रैली में धमकी देने के मामले में यहां अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी से व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगी थी. इतना ही नहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख ने शाहबाज गिल के साथ हुए व्यवहार को लेकर पुलिस अधिकारियों, चुनाव आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाने की धमकी भी दी थी. मालूम हो शाहबाज गिल देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार हुए थे.

कोर्ट में मांगी माफ़ी

इस रैली के दौरान इमरान खान ने न्यायाधीश जेबा चौधरी के लिए तैयार होने के लिए कहा था. इमरान खान के शब्दों में, उन्हें (जेबा चौधरी को) खुद को तैयार कर लेना चाहिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रैली में दिए गए विवादित भाषण के कुछ घंटों बाद ही 69 वर्षीय इमरान खान पर आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत पुलिस, न्यायपालिका और अन्य राज्य संस्थानों को धमकी देने के लिए मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले को लेकर इमरान खान शुक्रवार को इस्लामाबाद अदालत में पेश हुए थे. उन्होंने जज से माफ़ी मांगी थी और कहा था, ” जज जेबा चौधरी को बताना कि इमरान खान आए थे और यदि मेरे शब्दों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफ़ी मांगना चाहता हूं.” इतना कहने के बाद वह कोर्ट से चले गए थे. जिसके बाद आज यानी शनिवार को उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement