नई दिल्ली। भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे इस वक्त बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच मंगलवार को उन्होंने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना से शिष्टाचार मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने चट्टोग्राम में बांग्लादेश सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड का भी निरीक्षण किया. During his two-day visit, […]
नई दिल्ली। भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे इस वक्त बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच मंगलवार को उन्होंने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना से शिष्टाचार मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने चट्टोग्राम में बांग्लादेश सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड का भी निरीक्षण किया.
During his two-day visit, Indian Army chief Gen Manoj Pande called on Bangladeshi Prime Minister Sheikh Hasina on Tuesday, on 6th June. Gen Pande also met senior military officials there. pic.twitter.com/5Ksp4I999w
— ANI (@ANI) June 7, 2023
जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश सैन्य अकादमी (BMA) में पासिंग आउट कोर्स के पुरस्कार विजेताओं को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. साथ ही भारतीय सेना के प्रमुख ने कैडेट से बातचीत भी की और उन्हें पासिंग आउट कोर्स के मित्र देशों के सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट के लिए बांग्लादेश-भारत मैत्री ट्रॉफी प्रदान की.