Anti Violence: ब्रिटेन में हो रहे बवाल और हिंसा के पीछे क्या है वजह?

नई दिल्ली: ब्रिटेन एक सप्ताह से हिंसक झड़पों से दहल गया है क्योंकि पुलिस और उपद्रवियों की भीड़ के बीच कई झड़पें हुई है. टेलर स्विफ्ट-थीम वाले नृत्य कार्यक्रम में चाकू से किए गए हमले में तीन लड़कियों की मौत के बाद शुरू हुई हिंसा ब्रिटेन के कई हिस्सों में फैल गई. वहीं वेस्टमिंस्टर में पुलिस प्रमुख और मंत्रियों का दल आपातकालीन बैठक कर रहा है. सरकार उपद्रव से निपटने के उपायों पर चर्चा कर रही है.

वहीं हिंसा रोकने के लिए सेना को बुलाने के विचार को खारिज किया गया है. सरकार का कहना है कि हिंसा रोकने के लिए पुलिस के पास जरूरी संसाधन मौजूद हैं. रविवार को देश को संबोधित करते हुए पीएम कियर स्टार्मर ने कहा कि दक्षिणपंथी में जो लोग शामिल हैं उन्हें अफसोस होगा. पीएम ने वादा किया है कि उपद्रव में शामिल लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा.

कैसे शुरू हुआ बवाल

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह साउथपोर्ट में तीन लड़कियों पर चाकू से हमला हुआ और तीनों की मौत हो गई. इस हमले का संदिग्ध 17वर्षीय एक्सेल रुदाकुबाना है. वहीं इस मामले में दक्षिणपंथी गुटों ने मुस्लिम विरोधी और आप्रवासी विरोधी भावनाओं को भड़काने का काम किया है. खबर यह है कि गलत जानकारियों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ेः-जिन्ना की एक गलती और टूट गया पाकिस्तान, जानें बांग्लादेश बनने की पूरी कहानी

Tags

anti-immigrant violenceasylum-seekersBritaincost of living crisisEnglish Defence LeagueimmigrationIslamophobiaKeir Starmerknife attackmisinformation
विज्ञापन