कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच कनाडा से जस्टिन ट्रूडो की विदाई पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है।
नई दिल्ली। कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही ट्रूडो ने पार्टी के सारे पद भी छोड़ दिए। बता दें कि ट्रूडो को अपने ही पार्टी के लोग बाहर करना चाहते थे। कोई उन्हें निकाल दे इससे पहले ही ट्रूडो ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
इस बीच कनाडा से जस्टिन ट्रूडो की विदाई पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
ट्रंप से पंगा- 7%
भारत विरोधी नीति- 37%
खालिस्तानियों का समर्थन- 56%
कह नहीं सकते- 00%
खलिस्तानियों को समर्थन- 41%
निज्जर की हत्या, भारत पर आरोप- 14%
व्यापार, वीजा सेवाओं पर रोक- 19%
भारतीय हाई कमिश्नर पर जासूसी का आरोप- 26%
हां- 56%
नहीं- 40%
कह नहीं सकते- 4%
अनीता आनंद- 21%
जॉर्ज चहल- 4%
मेलानी जोली- 19%
क्रिस्टिया फ्रीलैंड- 19%
कह नहीं सकते- 37%
हां- 42%
नहीं- 51%
कह नहीं सकते- 7%
भारत शेख हसीना को फांसी पर लटकाने के लिए नहीं देगा, बांग्लादेश मिमियाने लगा!