नई दिल्ली। Indian Student Found Dead in America: भारतीय छात्रों को अमेरिका में लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्र अब्दुल अरफात का शव मिला है। बता दें कि पिछले महीने से लापता 25 वर्षीय अब्दुल अमेरिका के क्लीवलैंड में मृत पाया गया है। हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल […]
नई दिल्ली। Indian Student Found Dead in America: भारतीय छात्रों को अमेरिका में लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्र अब्दुल अरफात का शव मिला है। बता दें कि पिछले महीने से लापता 25 वर्षीय अब्दुल अमेरिका के क्लीवलैंड में मृत पाया गया है। हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत से अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर फिर सवाल उठने लगा है। बता दें कि इस साल अभी तक 11 भारतीय छात्रों के साथ ऐसी घटना हो चुकी है।
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अरफात की मौत की पुष्टि की है। दूतावास की ओर से एक्स पर पोस्ट कर कहा गया कि ये जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनके लिए एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, क्लीवलैंड, ओहियो में मृत पाए गए हैं। वाणिज्य दूतावास ने आगे कहा कि क्लीवलैंड विश्वविद्यालय के छात्र की मौत की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका में वो स्थानीय एजेंसियों के कांटैक्ट में है।
बता दें कि मोहम्मद अब्दुल अराफात 7 मार्च, 2024 से ही लापता थे। इस बारे में उनके पिता मोहम्मद सलीम ने बताया कि अब्दुल के लापता होने के 10 दिन बाद उनके पास एक फोन कॉल आई थी और कॉल करने वाले ने कहा था कि कि उनके बेटे को किडनैप कर लिया गया है। आरोपियों ने अब्दुल को छोड़ने के लिए 1200 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी थी। उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें-
Supreme Court: न जाने कितने यूट्यूबर जेल में होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा ऐसा?