न्यूजीलैंड की PM जैंसिडा अर्डर्न का ऐलान, कहा- अगले महीने देंगी पद से इस्तीफा, नहीं लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। अर्डर्न ने कहा कि वह अगले महीने की शुरुआत में इस्तीफा देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसिंडा ने कहा है कि न्यूजीलैंड की जनता को प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक उनकी सरकार के ध्यान में रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि आगामी चुनाव में न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी की ही जीत होगी।

हारने के डर से इस्तीफा नहीं दे रही

जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि अगला आम चुनाव 14 अक्टूबर को होता, तब तक वह एक निर्वाचक सांसद के रूप में बनी रहेंगी। अर्डर्न ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद से इसलिए इस्तीफा नहीं दे रही हूं कि मुझे हारने का डर है। बल्कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारी पार्टी अगले चुनाव में जीत दर्ज करने वाली है।

7 फरवरी को PM पद से देंगी इस्तीफा

अर्डन ने कहा कि वह 7 फरवरी को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगी। उन्होंने कहा कि इस्तीफे के पीछे कोई रहस्य नहीं है। मैं भी इंसान हूं और हम जितना अपना बेस्ट दे सकते हैं हम देते हैं। लेकिन ये मेरे लिए फैसले लेने का समय है। बता दें कि न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा है कि वह अपना नाम पीएम पद की रेस में आगे नहीं करेंगे।

2022 के आखिरी में ही सोच लिया था

जैसिंडा अर्डर्न ने आगे कहा कि मैंने 2022 के आखिरी में ही इस्तीफे के बारे में सोच लिया था। मैंने खुद से पूछा था कि मेरे पास पीएम बने रहने के लिए अब क्या वजह है? इसके बाद मैंने फैसला लिया कि अब इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे की वजह ये भी नहीं है कि मेरे लिए सरकार चलाना मुश्किल है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags

Election in New ZealandJacinda ArdernJacinda Ardern Latest NewsJacinda Ardern ResignJacinda Ardern UpdateNew Zealand PMNew Zealand PM Jacinda Ardern Resigns
विज्ञापन