Advertisement

तुर्की में मकबरे के पास मिला प्राचीन मंदिर, देखने वाले लोग रह गए दंग

नई दिल्ली: तुर्की सरकार की ओर से आर्कोलॉजिकल खुदाई के लिए फंड दिया जा रहा है. यह खुदाई “वान युजुंकू यिल विश्वविद्यालय” के आर्कोलॉजिकल विभाग के प्रोफेसर सबाहत्तिन अर्दोआन के नेतृत्व में हो रही है। इससे पहले भी मिल चुका है प्राचीन मंदिर तुर्की में आर्कोलॉजिकल की एक टीम को खुदाई के दौरान प्राचीन काल […]

Advertisement
तुर्की में मकबरे के पास मिला प्राचीन मंदिर, देखने वाले लोग रह गए दंग
  • December 27, 2022 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: तुर्की सरकार की ओर से आर्कोलॉजिकल खुदाई के लिए फंड दिया जा रहा है. यह खुदाई “वान युजुंकू यिल विश्वविद्यालय” के आर्कोलॉजिकल विभाग के प्रोफेसर सबाहत्तिन अर्दोआन के नेतृत्व में हो रही है।

इससे पहले भी मिल चुका है प्राचीन मंदिर

तुर्की में आर्कोलॉजिकल की एक टीम को खुदाई के दौरान प्राचीन काल का एक मंदिर मिला है. इस मंदिर का ताल्लुक राजा मेनुआ से बताया जा रहा है. जिस प्राचीन किले में खुदाई के दौरान यह मंदिर मिला है वो पूर्वी तुर्की के वान में पड़ता है. हालांकि, राजा मिनुआ से ताल्लुक यह पहला मंदिर नहीं है जो आर्कोलॉजिकल टीम को खुदाई दौरान मिला है. इससे पहले भी एक मंदिर खुदाई के दौरान मिल चुका है।

राजा मिनुआ ने किया था इस किले का निर्माण

जिस प्राचीन किले की खुदाई आर्कोलॉजिकल टीम द्वारा की जा रही हैं उसका नाम ‘कोरजुत’ है. जिसे 8वीं शताब्दी ईसा पूर्व में इस किले का निर्माण राजा मिनुआ ने करवाया था. वन संग्रहालय की ओर से किए गए खुदाई के दौरान किले में कई विशेष चीजें मिली हैं. तुर्की के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय की ओर से अनुमति मिलने पर किले में खुदाई का काम शुरू किया गया था, जो अब भी प्रारंभ है।

तुर्की सरकार दे रही है फंड

तुर्की सरकार की ओर से इस आर्कोलॉजिकल खुदाई के लिए फंड भी दिया जा रहा है. यह खुदाई “वान युजुंकू यिल विश्वविद्यालय” के आर्कोलॉजिकल विभाग के प्रोफेसर सबाहत्तिन अर्दोआन के नेतृत्व में हो रहा है. यह मंदिर कोरबेलिंग तकनीक से बनाया गया है. इस मामले में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप अर्दोआन ने बताया कि इस किले से कई अहम चीजें मिले हैं जो इतिहास से जुड़ी हैं।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement