नई दिल्ली: दुनिया में एक ऐसा द्वीप मौजूद है जहां की प्रथा काफी चौंकाने वाली है. इस अनोखी जगह पर महिलाओं के लिए पाबंदी है. यहां पर केवल पुरुष ही आ सकते हैं. इस प्रथा के पीछे क्या वजह है, आज हम आपको बताएंगे.. जापान में स्थित है ये द्वीप जिस जगह की हम बात […]
नई दिल्ली: दुनिया में एक ऐसा द्वीप मौजूद है जहां की प्रथा काफी चौंकाने वाली है. इस अनोखी जगह पर महिलाओं के लिए पाबंदी है. यहां पर केवल पुरुष ही आ सकते हैं. इस प्रथा के पीछे क्या वजह है, आज हम आपको बताएंगे..
जिस जगह की हम बात कर रहे हैं वो जापान में स्थित ओकिनोशिमा द्वीप है. इस आइलैंड को यूनेस्को ने विश्व धरोहर के रूप में घोषित किया है. इस द्वीप का क्षेत्रफल कुल 700 वर्ग मीटर है. कहा जाता है कि ये द्वीप चौथी से नौवीं सदी तक कोरियन आइलैंड और चीन के बीच व्यापार का केंद्र हुआ करता था.
यह द्वीप धार्मिक रूप से बहुत प्रसिद्ध है. इस द्वीप में प्राचीन काल से चली आ रही धार्मिक गतिविधियां आज भी वैसी की वैसी ही मान्य हैं. यहां आने वाले पुरुषों पर भी कठिन नियम लागू होता हैं और उन्हें पालन करना पड़ता है. कहा जाता है कि यहां पर जाने से पहले पुरुषों को नहाना बहुत जरूरी होता है. यहां के नियम इतने कठोर हैं कि एक साल में केवल 200 मर्द ही यहां आ सकते हैं. ओकिनोशिमा पर जाने वाले लोगों को वहां से किसी भी तरह की यादगार चीज अपने साथ लाने की इजाजत नहीं है. यहां तक की सूई भी नही ला सकते है.
यहां आनेवाले सभी पुरुषों को पहले नग्न होकर शुद्धिकरण के लिए एक विधि का पालन करना पड़ता है और उनसे अपेक्षा की जाती है कि ओकिनोशिमा की यात्रा का विवरण गुप्त ही रहना चाहिए. एक रिपोर्ट के अनुसार यहां पर मुनाकाता ताइशा ओकित्सु मंदिर स्थित है, जहां समुद्र की देवी की पूजा होती है. कहा जाता है कि 17वीं सदी के दौरान समुद्री यात्रा में जहाजों की सुरक्षा के लिए आराधना की जाती थी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद