नई दिल्ली: अमेरिका में जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में शनिवार की रात को एक शॉपिंग मॉल के पास गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकरी दी है. इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि साउथ वेस्ट अटलांटा के इवांस स्ट्रीट पर अमेरिका के समयानुसार दोपहर तक़रीबन 1:30 बजे के आस-पास गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में फिर एक बार गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि स्थानीय समयानुसार करीब 1:30 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और कहा गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होने कहा कि जब इसकी शुरुआती जांच की गई तो पता चला कि 2 लोगों ने आकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें ये 3 लोग मारे गए.
पुलिस के अधिकारी ने गोलीबारी में मरने वालों की पुष्टि की है उनका कहना है कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें तीन लोग मिले, जिन्हें गोली लगी हुई थी. उनमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी और तीसरे घायल सख्स को पास के ही ग्रैडी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं किया है. उन्होंने जानकारी दी है कि गोलीबारी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिससे अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर ली जाएगी और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…