Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • युद्धरत इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, आवश्यक होने पर संपर्क करने को कहा

युद्धरत इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, आवश्यक होने पर संपर्क करने को कहा

नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने युद्ध क्षेत्र में फसें भारतीय नागरिको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही […]

Advertisement
युद्धरत इजराइल में रहने वाले भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, आवश्यक होने पर संपर्क करने को कहा
  • October 8, 2023 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने युद्ध क्षेत्र में फसें भारतीय नागरिको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही कहा गया है कि रामल्लाह में जितने भी भारतीय लोग फसें है किसी भी आपात स्थिति में कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

जारी किया WhatsApp नंबर

फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसकी जानकारी प्रतिनिधि कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. कार्यालय की तरफ किये गए पोस्ट में कहा गया है कि मौजूदा सुरक्षा और सार्वजनिक सूचना की स्थिति के मद्देनजर भारतीय नागरिक फिलिस्तीन में किसी भी आवश्यक सहायता के लिए 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन पर सीधे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि इसके लिए उन्होंने दो नंबर जारी किया है. व्हाट्सएप +970 -59291641, हेल्पलाइन नंबर- 0592-916418.

एडवाइजरी जारी

भारतीय दूतावास ने इजरायल में फंसे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उनसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और सतर्क रहने का का अनुरोध किया गया है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि इजरायल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यहां फसें सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि कृपया सावधानी बरते और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें. इसके साथ ही अतिरिक्त जानकारी के लिए भारतीय दूतावास ने वेबसाइट (https://www.oref.org.il/en) या आपात स्थिति में संपर्क करने के लिए एक नंबर (+97235226748) भी जारी किया गया है.

ssembly Election 2023: पितृपक्ष के कारण पार्टियां नहीं जारी कर रहीं प्रत्याशियों की सूची, जानें कब आएगी लिस्ट

Advertisement