Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया के सबसे गंदे आदमी का निधन! 50 सालों से नहीं किया था स्नान

दुनिया के सबसे गंदे आदमी का निधन! 50 सालों से नहीं किया था स्नान

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे गंदे आदमी की तरह नाम कमाने वाले शख्स की 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं. ईरानी मीडिया की मानें तो बीते 50 साल से वह नहाए नहीं थे इसलिए उन्हें “दुनिया का सबसे गंदा आदमी” कहा जाता था. ये और […]

Advertisement
  • October 25, 2022 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे गंदे आदमी की तरह नाम कमाने वाले शख्स की 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं. ईरानी मीडिया की मानें तो बीते 50 साल से वह नहाए नहीं थे इसलिए उन्हें “दुनिया का सबसे गंदा आदमी” कहा जाता था. ये और कोई नहीं बल्कि ईरान के अमौ हाजी हैं जिनका अब निधन हो चुका है.

बीमार पड़ने के डर से छोड़ा नहाना

रिपोर्ट्स की मानें तो अमौ हाजी को ये डर था कि यदि वो नहाएंगे तो उन्हें इन्फेक्शन हो जाएगा. दक्षिणी फार्स प्रांत के देजगाह गाँव में अमौ हाजी कई सालों से अकेले रहते थे. खबरों की मानें तो उनकी मृत्यु प्राकृतिक ही हुई है. बता दें, साल 2013 में अमौ हाजी के जीवन पर ‘द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी’ नाम की एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि हाजी अपना जीवन अकेले की तरह से जीते हैं.

स्थानीय लोगों ने भी किया प्रयास

स्थानीय अधिकारियों का भी यही कहना है कि अमौ बीमार पड़ने के डर से कभी नहाते नहीं थे. स्थानीय लोगों की मानें तो वे “अपनी युवावस्था में लगे कुछ सदमों” से उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने हमेशा से नहाने से इनकार किया है.

ना नहाने का भी रिकॉर्ड

हाल ही में कुछ ग्रामीण उन्हें पकड़कर नहलाने के लिए ले गए थे. लेकिन वह नहीं नहाए. एक रिपोर्ट की मानें तो हाजी सड़क किनारे मरने वाले जानवरों को खाते थे. इतना ही नहीं वह जानवरों के मल से भरे पाइप से धूम्रपान किया करते थे. वह मानते थे कि साफ़-सफाई उन्हें बीमार बना देगी. दुनिया में सबसे अधिक दिनों तक ना नहाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के पास है. अब वह इस दुनिया में नहीं रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement