Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान से मंगाया गोला-बारूद, सीमा पर तैनात किए ड्रोन, क्या भारत से जंग चाहता है बांग्लादेश?

पाकिस्तान से मंगाया गोला-बारूद, सीमा पर तैनात किए ड्रोन, क्या भारत से जंग चाहता है बांग्लादेश?

बांग्लादेश ने पिछले कुछ दिनों में तीन बड़े कदम उठाए हैं, जिसे हर कोई संदेह की नजर से देख रहा है.

Advertisement
PM Modi-Mohammed Yunus
  • December 8, 2024 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश से भारत के रिश्ते लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. इस बीच बांग्लादेश की पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों को देखकर लगता है कि जैसे वह भारत के साथ जंग की तैयारी कर रहा हो. दरअसल, बांग्लादेश ने पिछले कुछ दिनों में तीन बड़े कदम उठाए हैं, जिसे हर कोई संदेह की नजर से देख रहा है.

पहला कदम

बांग्लादेश अब अपने कट्टर दुश्मन देश रहे पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ा रहा है. पिछले दिनों बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 40 हजार से ज्यादा गोला-बारूद मंगवाए हैं. उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे देश का यूं अचानक गोला-बारूद खरीदना हर किसी को हैरान कर रहा हूं. लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि बांग्लादेश जंग की तैयारी कर रहा है.

दूसरा फैसला

बांग्लादेश ने भारतीय सीमा पर बेरक्टर टीबी-2 ड्रोन तैनात किया है. यह पहली बार है कि बांग्लादेश भारत को लेकर इतना ज्यादा सख्ती दिखा रहा है और सीमा पर इस तरह की निगरानी करने की कोशिश कर रहा हूं. 1971 में बांग्लादेश के जन्म के बाद से अब तक उसके भारत के साथ काफी मधुर रिश्ते रहे हैं. भारत ने समय-समय पर बांग्लादेश की काफी मदद भी की है. ऐसे में बांग्लादेश का भारतीय सीमा पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाना हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है.

तीसरा फैसला

बांग्लादेश ने अपने एक और हालिया फैसले से सबको चौंकाया है. यह फैसला है पाकिस्तानियों के लिए वीजा सिक्योरिटी क्लीयरेंस खत्म करने का. मालूम हो कि अभी तक किसी भी पाकिस्तानी को बांग्लादेश आने के लिए वीजा सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेनी पड़ती थी. बांग्लादेश नहीं चाहता था कि उसका दुश्मन देश उसके खिलाफ कोई साजिश रचे लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब बांग्लादेश का पुराना दुश्मन सबसे अच्छा दोस्त बन गया है.

यह भी पढ़ें-

500 साल पहले जो बाबर ने किया वही बांग्लादेश और संभल में…, CM योगी ने कट्टरपंथियों की कुंडली खोल दी

Advertisement