नई दिल्ली: इजराइल और हमास में जारी संघर्ष के बीच ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों को इजराइल से सुरक्षित निकालने का अभियान जारी है. इस क्रम में इजराइल में फंसे भारतीयों को लेकर तीसरा जत्था आज देर रात दिल्ली पहुंचा है. बता दें कि इस जत्थे में कुल 197 भारतीय सही सलामत भारत वापस आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस जत्थे का स्वागत एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया. इसी बीच खबर आ रही है कि इजराइल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथा विमान रात 11:45 बजे उड़ान भर चुका है.
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा ऑपरेशन अजय तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 197 भारतीयों का नया बैच विशेष फ्लाइट से वापस आ रहा है. वहीं भारतीय दूतावास ने जानकारी दी थी कि शनिवार को तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी. बता दें कि यह दोनों उड़ानें स्पाइसजेट और एअर इंडिया की हैं.
बता दें, शनिवार सुबह इजराइल से 235 भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंचा था. वहीं पहली उड़ान से 212 भारतीय स्वदेश लौटे थे. इस तरह अब तक इजराइल से 644 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है। बता दें कि भारत सरकार ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है.
Israel-Hamas War: असदुद्दीन ओवैसी की PM मोदी से अपील, कहा- गाजा के लोगों के साथ दिखाएं एकजुटता
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…