Advertisement

Operation Ajay: इजराइल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथे विमान ने भरी उड़ान

नई दिल्ली: इजराइल और हमास में जारी संघर्ष के बीच ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों को इजराइल से सुरक्षित निकालने का अभियान जारी है. इस क्रम में इजराइल में फंसे भारतीयों को लेकर तीसरा जत्था आज देर रात दिल्ली पहुंचा है. बता दें कि इस जत्थे में कुल 197 भारतीय सही सलामत भारत वापस […]

Advertisement
Operation Ajay: इजराइल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथे विमान ने भरी उड़ान
  • October 15, 2023 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल और हमास में जारी संघर्ष के बीच ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों को इजराइल से सुरक्षित निकालने का अभियान जारी है. इस क्रम में इजराइल में फंसे भारतीयों को लेकर तीसरा जत्था आज देर रात दिल्ली पहुंचा है. बता दें कि इस जत्थे में कुल 197 भारतीय सही सलामत भारत वापस आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस जत्थे का स्वागत एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया. इसी बीच खबर आ रही है कि इजराइल से 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथा विमान रात 11:45 बजे उड़ान भर चुका है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा ऑपरेशन अजय तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 197 भारतीयों का नया बैच विशेष फ्लाइट से वापस आ रहा है. वहीं भारतीय दूतावास ने जानकारी दी थी कि शनिवार को तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी. बता दें कि यह दोनों उड़ानें स्पाइसजेट और एअर इंडिया की हैं.

अब तक वापस आये 644 भारतीय

बता दें, शनिवार सुबह इजराइल से 235 भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंचा था. वहीं पहली उड़ान से 212 भारतीय स्वदेश लौटे थे. इस तरह अब तक इजराइल से 644 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है। बता दें कि भारत सरकार ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है.

Israel-Hamas War: असदुद्दीन ओवैसी की PM मोदी से अपील, कहा- गाजा के लोगों के साथ दिखाएं एकजुटता

Advertisement