Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पोलैंड से लौटते समय प्लेन की सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिरे राष्ट्रपति जो बाइडन, सामने आया Video

पोलैंड से लौटते समय प्लेन की सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिरे राष्ट्रपति जो बाइडन, सामने आया Video

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर सीढ़ियों से गिरते नज़र आए. दरअसल बाइडन पोलैंड की राजधानी वारसॉ में एयर फोर्स वन पर सवार होने के लिए सीढ़ियां चढ़ रहे थे. इस दौरान एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति सीढ़ियां चढ़ते हुए लड़खड़ाकर गिर गए. हालांकि उन्होंने चंद सेकेंड में खुद को संभाल लिया […]

Advertisement
पोलैंड से लौटते समय प्लेन की सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिरे राष्ट्रपति जो बाइडन, सामने आया Video
  • February 23, 2023 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर सीढ़ियों से गिरते नज़र आए. दरअसल बाइडन पोलैंड की राजधानी वारसॉ में एयर फोर्स वन पर सवार होने के लिए सीढ़ियां चढ़ रहे थे. इस दौरान एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति सीढ़ियां चढ़ते हुए लड़खड़ाकर गिर गए. हालांकि उन्होंने चंद सेकेंड में खुद को संभाल लिया और वह एक बार फिर ठीक से चलने लगे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा है वीडियो

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को सीढ़ियों से गिरते देखा गया है. इससे पहले भी वह कई बार सीढ़ी चढ़ते हुए लड़खड़ाकर गिर चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके पद और इस तरह-तरह सीढ़ियों से गिरने पर यूज़र्स सवाल भी उठा रहे हैं. यह घटना तब हुई है जब राष्ट्रपति बाइडन यूक्रेन और पोलैंड की अपनी यात्रा पूरी करके लौट रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यात्रा पूरी करने के तुरंत बाद हुई और उनके वाशिंगटन, डीसी लौटने की योजना थी। इसी बीच वह सीढ़ियों से गिर गए. जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे राष्ट्रपति बाइडन सीढ़ी से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कुछ समय बाद वह गिर जाते हैं हालांकि वह खुद ही संभलकर फिर चलने लगते हैं और तेजी से विमान में घुस जाते हैं.

पहले भी हो चुकी है घटना

इस घटना पर व्हाइट हाउस ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जो बाइडन करीब दो साल पहले भी इसी तरह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज की सीढ़ियों पर गिरे थे. उस समय भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस समय व्हाइट हाउस ने उनके गिरने के लिए हवा को जिम्मेदार ठहराया था। इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के एक साल बाद यूक्रेन के दौरे पर गए थे. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन को सभी तरह की आर्थिक और सैन्य सहायता देने का आश्वासन भी दिया था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement