Israel War: इजराइल में कितने अमेरिकी मारे गए उनकी संख्या का नहीं पता, बोले एनएसए जैक सुलिवन

नई दिल्ली: हमास-इजराइल के बीच युद्ध आज पांचवे दिन भी जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस युद्ध में अभी तक तकरीबन 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवन ने एक बार फिर इजराइल और ईरान को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में […]

Advertisement
Israel War: इजराइल में कितने अमेरिकी मारे गए उनकी संख्या का नहीं पता, बोले एनएसए जैक सुलिवन

Vikash Singh

  • October 11, 2023 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास-इजराइल के बीच युद्ध आज पांचवे दिन भी जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस युद्ध में अभी तक तकरीबन 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवन ने एक बार फिर इजराइल और ईरान को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमास और ईरान के संबंध में नजदीकियां आई हैं. ईरान काफ़ी समय से हमास का समर्थन कर रहा है. ऐसे में ईरान के भी इसमें शामिल होने की संभावना है. साथ ही हमास द्वारा इजराइल में मारे गए अपने नागरिकों को लेकर कहा कि उनकी संख्या का सही पता नहीं लगाया जा सका है.

इजराइल में मरे अमेरिकी नागरिकों की सही जानकारी नहीं

जैक सुलिवन ने इजराइल में मारे गए अमेरिकी नागरिकों की संख्या को लेकर कहा कि हमारे पास अभी इसकी सही जानकारी नहीं है. इस लिये हम सही आंकड़े बताने में असमर्थ हैं. हालांकि हम इसका पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कितने अमेरिकियों को बंधक बनाया गया है हम इसकी भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में हमें जैसे ही कोई जानकारी मिलती है हम सूचित करेंगे.

बताया हमले का 3 कारण?

हमास के प्रवक्ता ने इस हमले के पीछे तीन कारण बताए हैं. हमास के प्रवक्ता ने कहा कि यरूशलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल द्वारा अपवित्र करने का बदला है. हमास ने आगे कहा कि इजराइल की पुलिस ने साल 2023 के अप्रैल महीनें में अल-अक्सा मस्जिद में बम फेंक कर इसे अपवित्र किया था. इस हमले के पीछे हमास ने तीसरा कारण बताया कि इजराइल की सेना लगातार हमास के ठिकानों पर अतिक्रमण कर रही है और हमला कर रही है.

World cup:अफगानिस्तान पर चढ़ाई के लिए तैयार रोहित की सेना, दोपहर दो बजे से खेला जाएगा मुकाबला

Advertisement