नई दिल्ली: हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका की भी मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. दरअसल मंगलवार को गाजा के एक अस्पताल में हुए ब्लास्ट के बाद लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया. साथ ही इस प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी दूतवास में आग लगा दी. ये सब ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचने वाले हैं. बता दें आज यानी (बुधवार) को अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल पहुंचेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लेबनान में अमेरिकी दूतावास के बाहर उग्र प्रदर्शन हुआ है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा दूतावास में आग भी लगा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन उग्र होता देख सेना के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और किसी तरह आग को काबू किया. बता दें कि गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के बाद से वहां के हालात तनावपूर्ण हो गए हैं और अरब देश के लोग इस घटना को लेकर काफी भड़के हुए हैं.
हमास-इजराइल युद्ध के बीच गाजा के एक अस्पताल पर अटैक के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इस हमले की वजह से इजराइल के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के राजनयिक प्रयास विफल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्डन के अम्मान में अरब नेताओं और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है. बता दें बाइडन इजराइल के लिए एकजुटता और समर्थन जताने आज तेल अवीव पहुंच रहे हैं.
गाजा के एक अस्पताल में हुए हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बीते मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर इस हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के हमारे हाथ कई स्रोतों से जानकारी मिली है कि इस असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह से इस्लामिक जिहाद ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यह बात पूरे विश्व को पता चलना चाहिए कि हमास के आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर अटैक किया है इजराइल की सेना ने नहीं.
Israel-Hamas War: नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट कर किया डिलीट, हमास ने कहा हमारे पास स्क्रीनशॉट
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…