नई दिल्ली: दो महीने पहले उत्तर कोरिया की सीमा में घुसपैठ करने वाले अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग को उत्तर कोरिया की सरकार ने रिहा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सैनिक किंग बीते गुरुवार की सुबह अपने देश अमेरिका लौट आए हैं. इसकी जानकारी अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने दी. अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि किंग के वापस लौटने के बाद साक्षात्कार और चिकित्सकीय जांच के लिए उन्हें टेक्सास आर्मी बेस ले जाया गया है.
उत्तर कोरिया की सरकार ने जुलाई महीने में पकड़े गए अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग को रिहा कर दिया है. रिहा होने के बाद अमेरिकी सैनिक वापस अपने देश अमेरिका लौट आए हैं. इसकी जानकारी अमेरिका के रक्षा विभाग ने दी. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि है हमारा एक सैनिक जो उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश कर गया था वो वापस लौट आया है. जिसकी चिकित्सकीय जांच टेक्सास आर्मी बेस में की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि किंग की रिहाई में चीन और स्वीडन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने यह दावा किया है कि ट्रैविस किंग ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसने उत्तर कोरिया में अवैध रूप से प्रवेश किया. साथ ही उसने इसके पीछे की खास वजह भी बताई. जांच करने वाले अधिकारीयों ने इसकी जानकारी दी. उनका कहना है कि घुसपैठ करने वाले अमेरिकी सैनिक ने अमेरिका की सेना के भीतर नस्लीय भेदभाव और अमानवीय दुर्व्यवहार के तंग आकर दलबदल किया था.
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में तैनात ट्रैविस किंग जुलाई महीने में 18 तारीख को एक सीमावर्ती गांव से उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश किया था. इसके बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका बीच के तनाव बढ़ गया. हालांकि उत्तर कोरिया ने अमेरिकी सैनिक को छोड़ने का फैसला किया है.
World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा करारा झटका, स्टार खिलाड़ी हुए वर्ल्ड टीम से बाहर
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…