अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से खफा एक रेस्टोरेंट मालिक ने व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स को अपने रेस्त्रां रेड हेन से बाहर निकाल दिया. उनका कहना है कि वह ट्रंप की कई नीतियों का विरोध करती हैं जिनका सारा ने समर्थन किया था.
वॉशिंगटनः व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में काम करने का हवाला देते हुए वर्जिनिया के एक रेस्त्रां से उन्हें बाहर निकाल दिया गया. रेस्त्रां मालिक ने सारा को सेवाएं देने से मना करते हुए उन्हें बाहर चले जाने को कहा. मामला तब सामने आया जब एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया.
उसने लिखा कि रेस्त्रां मालिक ने उन्हें केवल दो मिनट की सेवाएं दीं और उसके बाद सारा और उनके साथ आए लोगों को बाहर चले जाने को कहा.जिसके बाद सैंडर्स ने भी इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कल रात मुझे लेक्सिंग्टन स्थित रेड हेन रेस्टोरेंट ने वहां से बाहर निकाल दिया क्योंकि मैं ट्रंप प्रशासन में काम करती हूं. मैं विनम्रतापूर्वक वहां से बाहर आ गई.
Last night I was told by the owner of Red Hen in Lexington, VA to leave because I work for @POTUS and I politely left. Her actions say far more about her than about me. I always do my best to treat people, including those I disagree with, respectfully and will continue to do so
— Kayleigh McEnany 45 Archived (@PressSec45) June 23, 2018
वहीं इस रेस्त्रां की मालिक स्टेफनी विल्किंन्सन ने कहा कि सारा का काम मेरे व्यवहार से ज्यादा कहता है. मैं हमेशा लोगों के अच्छा व्यवहार ही करती हूं. यहां तक उन लोगों के साथ भी जिन से मैं सहमत नहीं होती हूं. और आगे भी पूरे आदर के साथ अपना यह व्यवहार जारी रखूंगीं.
स्टेफनी ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि वह राष्ट्रपति की क्रूर नीतियों का बचाव करने वालों को स्वीकार नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि उनके अधिकतर कर्मचारी समलैंगिक हैं और सारा सैंडर्स ने सशस्त्र बलों के से किन्नरों को अलग रखने की ट्रंप की इच्छा का बचाव किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी अभिवावकों से उनके बच्चों को अलग करने की ट्रंप की नीति का प्रवक्ता द्वारा बचाव करने से मैं आश्चर्यचकित हूं.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बॉर्डर पर घुसपैठियों को बच्चों से अलग करने का आदेश पलटा