वॉशिंगटनः व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में काम करने का हवाला देते हुए वर्जिनिया के एक रेस्त्रां से उन्हें बाहर निकाल दिया गया. रेस्त्रां मालिक ने सारा को सेवाएं देने से मना करते हुए उन्हें बाहर चले जाने को कहा. मामला तब सामने आया जब एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया.
उसने लिखा कि रेस्त्रां मालिक ने उन्हें केवल दो मिनट की सेवाएं दीं और उसके बाद सारा और उनके साथ आए लोगों को बाहर चले जाने को कहा.जिसके बाद सैंडर्स ने भी इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कल रात मुझे लेक्सिंग्टन स्थित रेड हेन रेस्टोरेंट ने वहां से बाहर निकाल दिया क्योंकि मैं ट्रंप प्रशासन में काम करती हूं. मैं विनम्रतापूर्वक वहां से बाहर आ गई.
वहीं इस रेस्त्रां की मालिक स्टेफनी विल्किंन्सन ने कहा कि सारा का काम मेरे व्यवहार से ज्यादा कहता है. मैं हमेशा लोगों के अच्छा व्यवहार ही करती हूं. यहां तक उन लोगों के साथ भी जिन से मैं सहमत नहीं होती हूं. और आगे भी पूरे आदर के साथ अपना यह व्यवहार जारी रखूंगीं.
स्टेफनी ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि वह राष्ट्रपति की क्रूर नीतियों का बचाव करने वालों को स्वीकार नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि उनके अधिकतर कर्मचारी समलैंगिक हैं और सारा सैंडर्स ने सशस्त्र बलों के से किन्नरों को अलग रखने की ट्रंप की इच्छा का बचाव किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी अभिवावकों से उनके बच्चों को अलग करने की ट्रंप की नीति का प्रवक्ता द्वारा बचाव करने से मैं आश्चर्यचकित हूं.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बॉर्डर पर घुसपैठियों को बच्चों से अलग करने का आदेश पलटा
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…