David Malpass World Bank: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व बैंक के अगले अध्यक्ष के लिए डेविड माल्पास को नॉमिनेट किया है. डेविड माल्पास अमेरिका के मशहूर अर्थशास्त्री हैं. माल्पास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के समय साथ में काम कर चुके हैं. माल्पास के पास अर्थशास्त्र के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव हैं. यहां जानिए डेविड माल्पास का प्रोफाइल.
न्यूयॉर्क. David Malpass World Bank: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट पद के लिए होने वाले चुनाव में डेविड माल्पास को नॉमिनेट किया है. डेविड माल्पास अमेरिका के चर्चित अर्थशास्त्री हैं. 62 वर्षीय डेविड माल्पास इस समय अमेरिरी सरकार के ट्रेजरी डिपार्टमेंट में इटरनेशनल अफेयर्स के अंडर सेक्रेटरी हैं. डेविड माल्पास अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम कर चुके हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के समय डेविड माल्पास डोनाल्ड ट्रंप के सीनियर इकोनॉमिक्स एडवाइजर थे.
डेविड माल्पास बेयर स्टर्न्स बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में सेवा दे चुके हैं. बेयर स्टर्न्स बैंक में डेविड माल्पास करीब 15 सालों तक सेवा दे चुके हैं. साल 2008 में बेयर स्टर्न्स बैंक को छोड़ कर डेविड माल्पास ने इनीमा ग्लोबल नामक रिसर्च ऑगेनाइजेशन का स्थापना किया था. साल 2017 में डेविड माल्पास को इटरनेशनल अफेयर्स ट्रेजरी डिपार्टमेंट से जुड़े थे.
AFP: US President Donald Trump nominates World Bank critic David Malpass to lead institution.
— ANI (@ANI) February 6, 2019
यदि डेविड माल्पास विश्व बैंक अध्यक्ष पद के लिए होने वाली चुनाव में सबसे आगे रहते हैं तो वे अप्रैल में विश्व बैंक के अगले प्रेसिडेंट के तौर पर अपना पद भार संभालेंगे. बता दें कि इस समय विश्व बैंक अध्यक्ष जिम योंम किम हैं. जो आने वाले दिनों में अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. किम के बाद विश्व बैंक के प्रेसिडेंट बनने की रेस में डेविस माल्पास सबसे आगे होंगे.
बता दें कि विश्व बैंक एक इंटरनेशनल संस्था है, जो विकासशील और गरीब देशों को विकास के लिए कर्ज देती है. विश्व बैंक की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय कुटनीति में अहम होती है. अमेरिकी संस्था होने के कारण इस पर अमेरिका का हितैषी होने का आरोप लगता है.