नई दिल्ली. अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने भी सराहा है. मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर बनाई गई इस फिल्म पर बिल गेट्स ने प्रतिक्रिया दी है. बिल गेट्स ने ट्विटर पर ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के एक आर्टिकल को शेयर करते हुए फिल्म की तारीफ की है. बिल गेट्स ने ट्वीट में लिखा है कि टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ न्यूली मैरिड कपल पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म है. जिसमें दर्शकों को भारत में स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों को दिखाया गया है.’ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स की सराहना पाना अक्षय कुमार के लिए निश्चित तौर पर साल 2017 का सबसे बड़ा तोहफा होगा.
अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को दर्शकों ने खूब सराहा था. कई राज्यों में इसे टैक्सफ्री किया गया था. टॉयलेट एक प्रेम कथा एक लव स्टोरी ही नहीं बल्कि सामाजिक संदेश देने वाली मजबूत पटकथा वाली फिल्म है. इस फिल्म के जरिए बताया गया है घर में टॉयलेट न होने के कारण महिलाओं को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही घर में टॉयलेट बनाने को गलत मानने वाली रूढ़िवादी अवधारणाओं पर भी घातक प्रहार किया गया है. पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के कैंपेन में भी इस फिल्म को दिखाया जा रहा है. यूपी, झारखंड जैसे राज्यों के ग्रामीण इलाकों में इस फिल्म दिखाया जा रहा है.
अक्षय कुमार की यह फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार के साथ साथ अभिनेत्री भूमि की एक्टिंग को भी दर्शकों ने खूब सराहा था. टॉयलेट एक प्रेम कथा सिर्फ 18 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर महज कुछ ही दिनों में 216.58 करोड़ की कमाई कर डाली. इसके बाद अक्षय कुमार एक और सामाजिक संदेश देने वाले फिल्म ‘पैडमैन’ में नजर आएंगे. पैडमैन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर को भी काफी सराहना मिल रही है.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…