नई दिल्ली: रूस में मौजूद अमेरिकी संपत्तियां जब्त होंगी. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जब्ती के जरिए अमेरिका में सीज हुईं रूसी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी. मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद से अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जिसकी वजह से रूस को काफी नुकसान हुआ है.
24 फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से अमेरिका और पश्चिमी देशों ने 24 लाख करोड़ से ज्यादा मूल्य की रूसी संपत्तियों को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पिछले महीने अमेरिकी संसद ने एक बिल पास किया था, जिसके मुताबिक अमेरिका में मौजूद रूसी संपत्तियों का इस्तेमाल यूक्रेन की मदद करने के लिए किया जाएगा.
रूस सरकार ने अपने यहां मौजूद अमेरिकी संपत्तियों को जब्त करने के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया है. यह विशेष आयोग रूस में मौजूद उन अमेरिकी संपत्तियों की पहचान करेगा, जिन्हें भरपाई के लिए इस्तेमाल किया जा सके. आयोग को निर्देश मिला है कि वह इस बात को निर्धारित करे कि कैसे रूसी लोग अमेरिका में रोकी गई अपनी संपत्तियों के मुआवजे के लिए रूस में स्थित अमेरिकी संपत्ति को जब्त करने की मांग कर सकते हैं.
पुतिन के इस कदम से खौफ में दुनिया, क्या करने वाले हैं परमाणु हमला?
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…