रूस में मौजूद अमेरिकी संपत्तियां जब्त होंगी, बाइडेन के बैन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पुतिन

नई दिल्ली: रूस में मौजूद अमेरिकी संपत्तियां जब्त होंगी. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जब्ती के जरिए अमेरिका में सीज हुईं रूसी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी. मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद से अमेरिका […]

Advertisement
रूस में मौजूद अमेरिकी संपत्तियां जब्त होंगी, बाइडेन के बैन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पुतिन

Vaibhav Mishra

  • May 24, 2024 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: रूस में मौजूद अमेरिकी संपत्तियां जब्त होंगी. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जब्ती के जरिए अमेरिका में सीज हुईं रूसी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी. मालूम हो कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद से अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जिसकी वजह से रूस को काफी नुकसान हुआ है.

रूस की 24 लाख करोड़ की संपत्ति जब्त

24 फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से अमेरिका और पश्चिमी देशों ने 24 लाख करोड़ से ज्यादा मूल्य की रूसी संपत्तियों को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पिछले महीने अमेरिकी संसद ने एक बिल पास किया था, जिसके मुताबिक अमेरिका में मौजूद रूसी संपत्तियों का इस्तेमाल यूक्रेन की मदद करने के लिए किया जाएगा.

जब्ती के लिए गठित हुआ विषेश आयोग

रूस सरकार ने अपने यहां मौजूद अमेरिकी संपत्तियों को जब्त करने के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया है. यह विशेष आयोग रूस में मौजूद उन अमेरिकी संपत्तियों की पहचान करेगा, जिन्हें भरपाई के लिए इस्तेमाल किया जा सके. आयोग को निर्देश मिला है कि वह इस बात को निर्धारित करे कि कैसे रूसी लोग अमेरिका में रोकी गई अपनी संपत्तियों के मुआवजे के लिए रूस में स्थित अमेरिकी संपत्ति को जब्त करने की मांग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

पुतिन के इस कदम से खौफ में दुनिया, क्या करने वाले हैं परमाणु हमला?

Advertisement