रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS को यूक्रेन की और से रूस पर दागा गया था. इसके बाद रूस ने गुस्से में आकर यूक्रेन को परमाणु हमला करने की चेतावनी दे दी. इसके बाद वहीं यूक्रेन में रह रहे सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही हैं.

Advertisement
रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

Yashika Jandwani

  • November 20, 2024 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: रूस पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद दुनिया की नजरें रूस पर है. अब सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS को यूक्रेन की और से रूस पर दागा गया था. इसके बाद रूस ने गुस्से में आकर यूक्रेन को परमाणु हमला करने की चेतावनी दे दी. इसके कारण अमेरिका और नाटो में शामिल सभी देशों में हलचल मच गई है. नार्वे और फिनलैंड जैसे नए सदस्य देशों में तो इतनी घबराहट फैल गई है कि उन्होने जनता में एहतियात के लिए पर्चे तक बंटवाने शुरू कर दिए हैं. वहीं रूस यूक्रेन युद्ध में निर्णायक भूमिका में आए अमेरिका की भी चिंताएं बढ़ती जा रही है.

भारत का नहीं आया रिएक्शन

इसके साथ ही विश्व की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका ने अपना दूतावास कई शहरों में बंद कर दिये हैं. वहीं यूक्रेन में रह रहे सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही हैं. हालांकि भारत जो कि दोनों देश के बीच में मध्यस्थ रहा है , उसका रूस के ऐलान के बाद कोई रिएक्शन नहीं आया है. वैसे अगर ऐसी स्थिति में विश्व युद्ध हो जाए तो महंगाई की चरम सीमा पार हो जाएगी. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन में लगभग दो साल से युद्ध छिड़ा हुआ है, जो अभी तक फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. वैसे आपको बता दें कि रूस यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के प्रयास से नाराज था, क्योंकि उसे अंदेशा था कि यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के बाद अमेरिका की फौज रूस बॉर्डर तक आ सकती है.

ये भी पढ़ें: रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ

Advertisement