नई दिल्ली : अमेरिका के टेक्सास राज्य में एयरशो के दौरान भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. यहाँ द्वितीय विश्व युद्ध (world war 2) के समय के 2 वॉर प्लेन हवा में आपस में टकरा गए. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एक प्लीन बीच में से दो हिस्सों में कट गया. दूसरा प्लेन तो हवा में ही चकनाचूर हो गया. जानकारी के अनुसार इस भीषण घटना में अब तक 6 लोग जान गवा चुके हैं.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) दवा दी गई जानकारी के अनुसार, ये हादसा शनिवार को अमेरिका के डलास में हुआ. जहाँ विश्व युद्ध-2 कोमिमोरेटिव एयरशो का आयोजन किया गया था. शो को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आए थे. जब एयरशो चल रहा था तो बीच में एकाएक बोइंग बी -17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस बॉम्बर की दूसरे बेल पी-63 किंगकोबरा फाइटर से जोरदार भिड़ंत हो गई. यह भीषण हादसा डलास एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के करीब हुआ है.
एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार आपातकालीन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद विमान के क्रू-मेंबर्स पड़ताल का रहे हैं. फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि दोनों विमानों में कितने लोग सवार थे. दो लड़ाकू विमानों के संरक्षण के लिए समर्पित समूह, कोमिमोरेटिव वायु सेना (सीएएफ) के अध्यक्ष और सीईओ हैंक कोट्स के अनुसार बी -17 में आम तौर पर चार से पांच लोग सवार होते हैं. जबकि पी-63 में एक ही पायलट सवार होता है. हालांकि उन्होंने भी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि हादसे के समय विमान में कितने लोग सवार थे. लेकिन खबरों की मानें तो विमानों में सवार कुल 6 लोगों ने जाना गंवाई है.
सोशल मीडिया पर इस भीषण हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों विमानों के बीच भीषण टक्कर देखी जा सकती है. दोनों विमानों के टकराते ही आग की लपटों से जमीन घिर जाती है. आस-पास जमीन पर विमान का मलबा दिखाई दे रहा है. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…