अमेरिका के कैलिफॉर्निया से रिवेंज पॉर्न मामले में कोर्ट ने दोषी पर 42 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया है. दरअसल एक शख्स के द्वारा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की न्यूड और अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया व पॉर्नोग्राफी वेबसाइट्स पर डाली थी.
कैलिफॉर्निया. अमेरिका के कैलिफॉर्निया में कोर्ट ने महिला की अश्लील तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया व अन्य पॉर्नोग्राफी वेबसाइट्स पर डालने के जुर्म में पीड़िता को हर्जाने के तौर पर 42 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है. ये अब तक का दूसरा ऐसा मामला है जिसमें इतनी बड़ी रकम हर्जाने के तौर पर दी गई है. दोषी कोई और नहीं महिला का बॉयफ्रेंड ही था जिसने ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड की अश्लील व न्यूड तस्वीरें वायरल करना शुरू कर दिया.
2013 से पहले ये दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन साल 2013 में महिला का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद लड़की के प्रेमी ने अश्लील फोटो और वीडियो पॉर्नोग्राफी वेबसाइट्स पर डालने शुरू कर किया. महिला के मना करने और रोकने पर भी दोषी नहीं माना. जिसके बाद महिला ने मामला दर्ज करवाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉयफ्रेंड उसे धमकियां भी देता था. कोर्ट रिपोर्ट के अनुसार प्रेमी ने महिला को धमकी देनी शुरू कर दी वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा. फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अपने आदेश में 4 लाख 50 हजार डॉलर कॉपीराइट उल्लंघन, 30 लाख डॉलर गंभीर मानसिक तनाव और 3 लाख डॉलर चुकाने का आदेश दिया है. वहीं दूसरी ओर से अभी इस पूरे मामले पर दोषी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अमेरिका में अश्लील तस्वीरें और वीडियो पॉर्नोग्राफी सोशल मीडिया व अन्य वेबसाइट्स पर शेयर करने के अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करियर का शटर डाउन, जिंदगी भर नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
उन्नाव रेप केस पर टूटी योगी आदित्यनाथ की चुप्पी, बोले- आरोपी कोई भी हो, उसे छोड़ेंगे नहीं