Inkhabar logo
Google News
अमेरिका आज सिर धुनेगा, रूस में एक टेबल पर होंगे एशिया के दो ताकतवर नेता!

अमेरिका आज सिर धुनेगा, रूस में एक टेबल पर होंगे एशिया के दो ताकतवर नेता!

नई दिल्ली। रूस के कजान में आज महामीटिंग होने जा रही है। इस ऐतिहासिक मीटिंग पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। एशिया के दो बड़े देशों के राष्ट्र प्रमुख 5 साल बाद टेबल पर आमने सामने बैठकर बात करेंगे। दरअसल आज पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।

आज का दिन खास

दुनिया भर में चल रहे उथल पुथल के बीच यह बैठक खास होने वाली है। जिनपिंग और पीएम मोदी ने इससे पहले 2019 में ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स समिट में आखिरी बार बातचीत की थी। इसके बाद 2024 में वो ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ही बात करने जा रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दोनों नेताओं के मिलने की पुष्टि की है। मुलाकात का समय आज ही तय किया जाएगा।

फाइव आइज को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब 

कनाडा पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से भारत पर लगातार बेबुनियाद आरोप लगा रहा है, इसमें अमेरिका सहित कई फाइव आइज देश अपना रंग दिखा रहे हैं। वो कनाडा के पक्ष में खड़े हो गए हैं। मोदी और जिनपिंग की मीटिंग को उन फाइव आइज के खिलाफ जवाब माना जा रहा। मालूम हो कि भारत और चीन के बीच अगर रिश्ते सुधरते हैं तो ऐसे में हमारी निर्भरता पश्चिमी देशों पर कम हो जाएगी।

 

Tags

Brics Summit 2024Brics Summit in RussiaChinaIndiaPM modixi jinping
विज्ञापन