मैटिस ने कहा कि रक्षा मंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का यह संदेश पाकिस्तान को देंगे कि अमेरिका आतंक के सुरक्षित ठिकानों से निपटने को लेकर गंभीर है.
वॉशिंगटन. अमेरिका ने एक बार फिर से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है. अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर माइक पॉम्पियो ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने यहां अगर आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं करता है तो अमेरिका को पाकिस्तान में मौजूद ठिकानों को नष्ट करने के लिए मजबूर होना पडेगा. बता दें कि CIA की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस इस्लामाबाद में अफगानिस्तान को लेकर नई रणनीति पर पाकिस्तान के सहयोग के लिए चर्चा करेंगे.
पॉम्पियो ने कहा कि मैटिस अपने पाक दौरे पर पाकिस्तान को समझाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डिफेंस सेक्रेट्री पाकिस्तान को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वह संदेश भी देंगे कि वह पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को लेकर गंभीर हैं. अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि हाफिज पर कार्रवाई नहीं होने की सूरत में उसे अंजाम भुगतने होंगे. मैटिस ने कहा कि उन्हें देश में नेताओं से बात करने और उन्हें समझने का मौका मिलेगा.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद मैटिस पहली बार मिस्र, जॉर्डन, कुवैत और पाकिस्तान के पांच दिन के दौरे पर आ रहे हैं. मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर तत्काल आरोप तय करने और उसे गिरफ्तार करने के व्हाइट हाउस के अनुरोध के करीब एक हफ्ते बाद मैटिस का यह दौरा हो रहा है. बता दें कि हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार ने जनवरी से ही नजर बंद रखा था. लेकिन 22 नवंबर को पाकिस्ता की अदालत ने हाफिज सईद को नजर बंद से रिहा करने का फैसला सुनाया.
26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की UN में गुहार, ‘आतंकियों की लिस्ट से हटाया जाए मेरा नाम’
https://youtu.be/uzazIVKfpFA