नई दिल्ली : यूक्रेन और रूस की लड़ाई को छह माह पूरे हो गए हैं. इस बीच रूस यूक्रेन पर कोई बड़ा हमला कर सकता है इस बात की खबर तेज है. 24 अगस्त के दिन यूक्रेन अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जहां यूक्रेन पर किसी बड़े हमले की आशंका है. इस आशंका को […]
नई दिल्ली : यूक्रेन और रूस की लड़ाई को छह माह पूरे हो गए हैं. इस बीच रूस यूक्रेन पर कोई बड़ा हमला कर सकता है इस बात की खबर तेज है. 24 अगस्त के दिन यूक्रेन अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जहां यूक्रेन पर किसी बड़े हमले की आशंका है. इस आशंका को अमेरिका के कीव स्थित दूतावास ने इस दिन सुरक्षा अलर्ट ने दिया है जो इस बात को पुख्ता करता है कि रूस यूक्रेन के सरकारी और नागरिक ठिकानों को निशाना बना सकता है.
दरअसल अमेरिका के कीव स्थित दूतावास ने यूक्रेन को लेकर एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. इस सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है कि इस बात की आशंका है कि रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन के असैन्य आधारभूत ढांचे और सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ नागरिक ठिकानों पर भी बड़ा हमला कर सकता है.
बता दें, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को इस भावी खतरे का आभास हो गया था. अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा था कि इस सप्ताह रूस कुछ क्रूर कार्रवाई कर सकता है. जिसे देखते हुए यूक्रेन ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी तरह का आयोजन ना करने की सलाह दी है. अमेरिकी सरकार ने भी यूक्रेन में रह रहे अमेरिकियों को जल्द से जडल यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसी साल 24 फरवरी को पूर्व में लुहांस्क और दोनेत्सक के रूसी-भाषी अलगाववादी गणराज्यों की रक्षा करने के लिए विशेष सैन्य अभियान चलाया है. यूक्रेन ने देश की राजधानी कीव व खार्किव शहर पर कब्जे की कोशिश कर रहे रूसी सैनिकों का पुरजोर विरोध किया था. जहां रूस अप्रैल माह में उत्तरी यूक्रेन से पीछे हटा और 3 जुलाई को रूस ने यूक्रेन के लुगांस्क के पूर्वी क्षेत्र, लिसिचन्स्क-सेवेरोडनेत्स्क शहरों पर भी कब्जा कर लिया था.
बता दें, हाल ही में रूस ने ये दावा किया था कि यूक्रेन की खुफिया एजेंसी कार बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार थी. जिसके बाद इस बड़े हमले की चेतावनी आई है. बता दें, इस हमले में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का दिमाग कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन की बेटी डारिया डुगिन की मृत्यु हो गई थी. हालांकि यूक्रेन ने इस हमले में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया था.