America on India: भारत पर भड़के अमरीकी सांसद, कहा- "चीनी हमले के समय हमने साथ दिया, पुतिन ने नहीं.."

America on India

नई दिल्ली, जब से रूस यूक्रेन युद्ध की शुरुआत हुई है, तब से ही अमेरिका भारत पर रूसी हमले की आलोचना करने का दबाव (America on India) बना रहा है. रूस और यूक्रेन की जंग के बाद से अमेरिका को उम्मीद थी कि अंतरराष्ट्रीय मंचों में भारत रूस के खिलाफ अमेरिका का साथ देगा, लेकिन भारत ने इस मामले में अभी तक संतुलित रुख अपनाया है. भारत ने रूस को सीधे कुछ भी बोलने की बजाय बातचीत से हल निकालने पर ज़ोर दिया है.

भारत को रूसी हमले की आलोचना करनी चाहिए- अमेरिकी सांसद

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच भारतीय मूल के एक अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि भारत को अब अवश्य ही यूक्रेन पर हो रहे रूसी आक्रमण की निंदा करनी चाहिए. अमेरिकी सांसद ने ये भी कहा है कि भारत को अब रूस या चीन से तेल भी नहीं लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि अब वो समय आ गया है जब भारत को तय करना होगा कि वो किस देश का साथ देना चाहता है.

एक इंटरव्यू के दौरान सख्त लहजे में अमेरिकी सांसद ने कहा कि, ‘मैं भारत को लेकर स्पष्ट हूं और मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि भारत पुतिन की निंदा करे. हमें पुतिन को अलग-थलग करने के लिए दुनिया को एकजुट करना ही होगा, और इसके लिए भारत का साथ आना ज़रूरी है.’

रूस की बजाय अमेरिका से हथियार खरीदे भारत- अमेरिकी सांसद

चीन का जिक्र करते हुए अमेरिकी सांसद ने कहा कि, ‘जब चीन ने भारत पर आक्रमकता दिखाई थी तब अमेरिका भारत के साथ था, उस समय पुतिन नहीं थे. ये समय भारत के लिए रूस की बजाय अमेरिका से हथियार खरीदने का है. आने वाले समय में हमें ये देखना होगा कि इस प्रक्रिया को कैसे आसान बनाया जा सकता है. इस समय हमें चीन को नियंत्रित करने के लिए एक सहयोगी के रूप में भारत की ज़रूरत है.’

 

यह भी पढ़ें:

Oscar Awards 2022: पत्नी पर मजाक से गुस्साए विल स्मिथ, होस्ट को जड़ा थप्पड़

जानिए कौन है Brajesh Pathak जिन्हें योगी सरकार 2.0 में बनाया गया डिप्टी सीएम

Tags

america india relationsamerica on indiaindia on buying oil from russiaindia on russiaindia stand on russia ukraine warRo KhannaRo Khanna americarussia ukraine warrussia ukraine war update
विज्ञापन