Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • केंटकी में मचाई तूफ़ान ने तबाही मरने वालो की संख्या पहुंची 70

केंटकी में मचाई तूफ़ान ने तबाही मरने वालो की संख्या पहुंची 70

अमेरिका :अमेरिका के केंटकी में आए शुक्रवार को तूफान ने कोहराम मचा दिया। तूफान ने तबाही इस कदर मचाई की घायलों को संख्या 110 और मरने वालो को संख्या 70 तक पहुंच गई है। अमेरिकी प्रांत के केंटकी के अलावा तूफान ने आरकंसास, इलिनाय, टेनेसी, मिसिसिप्पी जैसे राज्य में भी तबाही मचाई है। केंटकी के […]

Advertisement
केंटकी में मचाई तूफ़ान ने तबाही मरने वालो की संख्या पहुंची 70
  • December 12, 2021 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अमेरिका :अमेरिका के केंटकी में आए शुक्रवार को तूफान ने कोहराम मचा दिया। तूफान ने तबाही इस कदर मचाई की घायलों को संख्या 110 और मरने वालो को संख्या 70 तक पहुंच गई है। अमेरिकी प्रांत के केंटकी के अलावा तूफान ने आरकंसास, इलिनाय, टेनेसी, मिसिसिप्पी जैसे राज्य में भी तबाही मचाई है।

केंटकी के गवर्नर ने की आपातकाल की घोषणा

तूफान की तबाही को देखते हुए केंटकी के गवर्नर ने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है। साथ ही कहा है जितना हो सकेगा हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।

बुरे वक्त में सब के साथ-राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तूफान की तबाही को देखते हुए मरने वालो और घायलों का हर संभव मदद करने का वादा किया है उन्होंने कहा की वो इस पर हर पल नजर रखे हुए हैं

केंटकी और मेफील्ड में मौत का तांडव

अमेरिका के मेफील्ड शहर में तरल पदार्थ के ज्यादा लीक होने से भयंकर स्थिति पैदा हो गई है। कई जगह इमारत मलवे में तब्दील हो चुकी है तो वही केंटकी के एक कारखाने से इतनी मौत हो चुकी है की वहा का मंजर भयावय बन चुका है मलवे से लाशों को निकालने का काम जारी है

यह भी पढ़े :

Samsung Rollable Display Smartwatch हुई पेटेंट, फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश

उत्तर प्रदेश 2022 अखिलेश वर्सेज मोदी-योगी

 

Tags

Advertisement