फ्लोरिडा. अमेरिका के फ्लोरिडा में एक भारतीय मूल के जोड़े को 6 महीने की बीमार बेटी को नजरअंदाज करने पर जेल हो गई. हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. दरअसल बच्ची के हाथों पर सूजन आने की वजह से वे लोग उसे दिखाने अस्पताल पहुंचे लेकिन मंहगे इलाज को देखकर उन्होंने सवाल किया था कि 6 महीने के बच्चे को इतने मंहगे इलाज की क्या जरूरत. फिलहाल इस कपल की 6 महीने की बच्ची और उसके दो जुड़वा भाई एक बच्चा सुरक्षा संस्था के पास हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से तमिलनाडु निवासी प्रकाश सेत्तु और माला पनीरसेल्वम पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 6 महीने की बच्ची को नजरअंदाज करते हुए उसके इलाज में लापरवाही की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से सवाल किया कि 6 महीने की बच्ची को इतने मंहगे इलाज से क्यों गुजरना पड़ेगा. इसके साथ ही दोनों माता-पिता ने बच्ची को लेकर दी हई डॉक्टर की सलाह के खिलाफ जाकर बच्चे को अस्पताल से ले जाने की कोशिश भी की है.
वहीं इस कपल के परिवार ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उनका दावा है कि प्रकाश सेत्तु और माला पनीरसेल्वम ने बच्ची के मंहगे टेस्ट के बारे में इसलिए पूछताछ की थी क्योंकि बच्ची के लिए जरूरी कुछ ही टेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आ रहे थे. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, तीनों बच्चों की नानी अब उनकी कस्टडी लेना चाहती हैं. उन्होंने इस मामले में कहा है कि बच्चों को उनकी असली मां से दूर रखना पाप से कम नहीं है.
फ्लोरिडा: पाद के वीडियो शेयर कर मजे लेने वाले इस शख्स को नौकरी से धोना पड़ा हाथ
फ्लोरिडा में घर के स्विमिंग पूल में घुसा 6 फीट का मगरमच्छ, फायर ब्रिगेड ने आकर निकाला
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…