Advertisement

USA: शटडाउन के खतरे के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, कहा- नहीं छोड़ेंगे यूक्रेन का साथ

नई दिल्ली: अमेरिका ने शटडाउन के बढ़ते खतरे के बीच फिर एक बार यूक्रेन के समर्थन की बात की है. यूक्रेन और अमेरिका के बीच कितने करीबी रिश्ते हैं ये किसी से छुपा नहीं हैं. बता दें कि इन दिनों अमेरिका में शटडाउन का संकट छाया हुआ है. इसके बाद भी यूक्रेन के समर्थन को […]

Advertisement
USA: शटडाउन के खतरे के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, कहा- नहीं छोड़ेंगे यूक्रेन का साथ
  • October 2, 2023 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिका ने शटडाउन के बढ़ते खतरे के बीच फिर एक बार यूक्रेन के समर्थन की बात की है. यूक्रेन और अमेरिका के बीच कितने करीबी रिश्ते हैं ये किसी से छुपा नहीं हैं. बता दें कि इन दिनों अमेरिका में शटडाउन का संकट छाया हुआ है. इसके बाद भी यूक्रेन के समर्थन को लेकर अमेरिका ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वाशिंगटन युक्रेन रूस युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करने से पीछे नहीं हटेगा. जो बाइडेन का ये बयान अमेरिकी संसद में अल्पकालिक विधेयक पारित होने के बाद आया है.

जारी रखेंगे यूक्रेन का समर्थन

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जी बाइडेन ने फिर एक बार यूक्रेन के समर्थन की बात की है. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यूक्रेन के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारा समर्थन यूक्रेन के लिए जारी रहेगा. आप हमारे ऊपर भरोसा कर सकते हैं. साथ ही जो बाइडन ने रिपब्लिकन पार्टी से भी यूक्रेन का समर्थन करने के लिए आवाह्न किया. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी परिस्थिति में हम यूक्रेन के लिए अमेरिका के समर्थन में बाधा नहीं आने देंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें स्पीकर केविन मैक्कार्थी से उम्मीद है कि वो यूक्रेन के समर्थन पर प्रतिबद्ध रहेंगे.

टल गया शटडाउन का खतरा

अमेरिका में शटडाउन का खतरा एक अक्तूबर से लगभग टल गया है. अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट और निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने संघ सरकार को 45 दिन की फंडिंग के लिए पेश किए गए विधेयक को मंजूरी दी है. निचले सदन ने समझौता निधि उपाय बिल को 335/91 वोट के अंतर से पारित किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीनेट से बिल को मंजूरी मिलने के बाद नवंबर तक के लिए शटडाउन का खतरा टल जाएगा.

Pakistan: नवाज शरीफ की वतन वापसी पर बोली मरियम नवाज, कहा- देश की अर्थव्यस्था ठीक करेंगे पूर्व पीएम

Advertisement